

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज 1 अक्टूबर, बुधवार को माउंट माउगनुई, बे ओवल में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की है।
तो वहीं, न्यूजीलैंड के लिए मिडिल ऑर्डर में टिम राॅबिन्सन ने 66 गेंदों में 6 चौके व 5 छक्कों की मदद से 106* रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत दिलाने मे नाकामयाब साबित हुई।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहले टी20 मैच का हाल
मैच के बारे में आपको बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 181 रन बनाए।
हालांकि, टीम के पहले दो विकेट दो ओवर में ही गिर गए थे, लेकिन इसके बाद टिम राॅबिन्सन ने 106* रनों की कमाल की पारी खेली। उन्हें डेरिल मिचेल (34) और बेवन जैकब्स (20) से अच्छा साथ मिला। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो बेन डुवाइशिस को 2 और जोश हेजलुवड व मैथ्यू शाॅर्ट को 1-1 विकेट मिला।
मिचेल मार्श ने खेली कप्तानी पारी
इसके बाद, जब ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 16.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। कंगारू टीम के लिए सलामी बल्लेबाज व कप्तान मिचेल मार्श ने 43 गेंदों में 9 चौके व 5 छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली, और मैच को एकतरफा करने में अहम भूमिका निभाई।
इसके अलावा ट्रैविस हेड ने 31, मैथ्यू शाॅर्ट ने 29 रनों की पारी खेली। तो टिम डेविड 21* और मार्क स्टोइनिस 4* रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 2 विकेट हासिल किए, तो जैकरी फाॅक्स व कायल जैमिंसन को 1-1 विकेट मिला।
खैर, जारी सीरीज में 1-0 से पिछड़ी चुकी न्यूजीलैंड 3 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में वापसी करने की ओर देखेगी।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

