
(Image Credit-Instagram)
Rinku Singh और Nitish Kumar Reddy ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी, जहां दिल्ली में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला जमकर बोला था। वहीं इस खास पारी के बाद रेड्डी और रिंकू का एक वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जिसमें इन दोनों ने अपनी-अपनी पारी को लेकर बात की है।
क्या बयान दिया बल्लेबाज Rinku Singh ने?
Nitish Kumar Reddy के अलावा Rinku Singh ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्धशतक लगाया था, इस दौरान रेड्डी ने 74 और रिंकू ने 53 रन बनाए थे। वहीं टीम के नए वीडियो में रिंकू ने अपनी पारी को लेकर बयान दिया है रिंकू ने कहा- मैं और रेड्डी बल्लेबाजी एंजॉय कर रहे थे और मैंने उनको बोला की God’s Plan है आप मारते रहो। आगे रिंंकू ने कहा कि- Nitish भईया ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, ये मेरा तीसरा अर्धशतक है और तीनों अर्धशतक तभी आए हैं जब टीम के जल्दी विकेट गिर गए थे। रिंकू ने बताया कि गेंद फंस रहा था और रेड्डी भाई ने बोला था गेंद फंस रहा है देखकर खेलना।
दमदार बल्लेबाजी को लेकर बोले Nitish Kumar Reddy
रिंकू सिंह के अलावा Nitish Kumar Reddy ने भी इस वीडियो में बयान दिया, उन्होंने कहा कि- भारत के लिए खेलना गर्व की बात है मैन ऑफ द मैच मिला और इसके लिए मैं ग्रेटफुल हूं। आगे रेड्डी ने कहा कि- जहां से मुझे पता चला मैं अपना खेल दिखा सकता हूं, वहां से मैने खुद पर भरोसा करना शुरू कर दिया। मैं और रिंकू आराम से बात कर रहे थे और इस दौरान हमने खुद पर कोई प्रेशर नहीं लिया, हमने स्कोर को लेकर कुछ भी प्लान नहीं किया था और हम बस गेंदबाज को टारगेट कर रहे थे। रेड्डी ने बोला कि- मैं गौतम गंभीर सर को धन्यवाद बोलना चाहूंगा, उन्होंने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया और गेंदबाजी पर विश्वास रखने के लिए कहा।
Nitish और Rinku ने दिल्ली में रंग जमा दिया था
*अभी तक जो भी सीरीज खेला हूं टीम इंडिया से ,वो नहीं हारे हम- रिंकू सिंह।
*सूर्यकुमार ने एग्रेशन दिखाने और नेचुरल गेम खेलने लिए कहा था- रिंकू ।
*स्पिन गेंदबाजों पर हमने अटैक किया, रिंकू ने बोला सब God’s Plan है- रेड्डी।
*दूसरे टी20 मैच में दोनों बल्लेबाजों के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई थी।
Rinku Singh और Nitish Kumar Reddy का ये वीडियो आया सामने
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कमाल का कैच पकड़ा था हार्दिक पांड्या ने
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

