
(Image Credit- Instagram)
एक दौर ऐसा आया था टीम इंडिया में जब Navdeep Saini की रफ्तार सुर्खियां बटोरती थी, लेकिन सैनी जिस तेजी से भारतीय टीम में आए थे उतनी ही तेजी से उनकी टीम से छुट्टी भी हो गई। दूसरी ओर नवदीप को अभी भी टीम में वापसी की उम्मीद है और रफ्तार का ये सौदागर दिन-रात इंटरनेशनल क्रिकेट दोबारा से खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
गौतम गंभीर के खास हैं Navdeep Saini
जी हां, तेज गेंदबाज Navdeep Saini का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के खास है। सैनी ने जब दिल्ली टीम से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, तब गंभीर दिल्ली टीम के कप्तान थे और कई मौकों पर गौतम गंभीर ने नवदीप को बैक करते हुए उनका साथ दिया था।
टीम इंडिया में वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं Navdeep Saini
*Navdeep Saini सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव, इंस्टा स्टोरी पर शेयर की तस्वीरें।
*फिटनेस पर रहता है गेंदबाज का फोकस, तस्वीर में सैनी GYM में आ रहे हैंं नजर।
*ऐसी तस्वीरें शेयर करता रहता है ये खिलाड़ी, गंभीर करवा सकते हैं टीम इंडिया में वापसी।
*2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर चुने गए थे नवदीप, लेकिन टेस्ट मैच खेलने का नहीं मिला मौका।
गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी कर लेता है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Navdeep Saini (@navdeep_saini10_official)
टीम इंडिया से आखिरी मैच कब खेला था इस गेंदबाज ने?
नवदीप सैनी ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू साल 2019 में किया था, उसके बाद लगातार इस खिलाड़ी को अपनी रफ्तार के चलते मौके मिल रहे थे। लेकिन फिर सैनी अचानक टीम से बाहर हो गए, ऐसे में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। वैसे नवदीप अभी तक टीम इंडिया से 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 4 विकेट हैं। तो 8 वनडे मैचों में इस खिलाड़ी ने 11 बल्लेबाजों को आउट किया है, 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सैनी 13 विकेट अपने खाते में डाल चुके हैं। दूसरी ओर ये तेज गेंदबाज IPL में RR टीम का हिस्सा है, लेकिन इस सीजन सैनी को ज्यादा मौके नहीं मिले थे।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

