
Marcus Stoinis (Image Credit- Twitter/X)
जारी मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2024 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की एक फीमेल जबरा फैन को देखने को मिली है। बता दें कि यह महिला क्रिकेट फैन क्रिकेटर से मिलने के लिए 14 घंटे की लंबी ड्राइव के बाद Colorado Springs से Dallas पहुंची है।
यह घटना जारी टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में देखने को मिली, जब ग्रैड प्रैरी स्टेडियम में एक महिला क्रिकेट फैन जो स्टोइनिस की बहुत बड़ी फैन है, वह हाॅलीवुड एनीमे कैरेक्टर हल्क का पोस्टर लेकर मार्कस स्टोइनिस से मिलने पहुंची।
इस पोस्ट में हल्क की तस्वीर में मार्कस को दिखाया गया है। साथ ही इस फैन की वीडियो को स्टोइनिस की एमएलसी फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में यह महिला फैन क्रिकेटर और खेल के प्रति अपनी भावनाओं को बताती हुई नजर आ रही है।
देखें इस महिला क्रिकेट फैन की वीडियो
1️⃣4️⃣ hours of driving to cheer for the big man! 🥳
The Yellove is unmatched! 🤌#SOvTSK#WhistleForTexas#AllYouNeedIsYellove#CognizantMajorLeagueCricket#MLC2024 pic.twitter.com/taRCO0wPr3— Texas Super Kings (@TexasSuperKings) July 24, 2024
दूसरी ओर, आपको टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच के बारे में बताएं तो इस मैच में 37 रनों से जीत हासिल कर, टेक्सास सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट के अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।
टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 39 तो Calvin Savage ने 45 रनों का योगदान दिया। तो वहीं गेंदबाजी में सीटल ऑर्कस के लिए आर्यन देसाई व कीमो पाॅल को 2-2 तो कैमरन गैनोन, नांद्रे बर्गर और माइकल ब्रेसवेल को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद जब टेक्सास सुपर किंग्स से मिले 178 रनों के टारगेट का सीटल ऑर्कस पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 140 रन ही बना पाई और मैच में उसे 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए सिर्फ विकेटकीपर क्विंटन डिकाॅक ही 26 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

