
Daryl Mitchell (Image Credit- Twitter X)
मेजर लीग क्रिकेट के आगामी संस्करण का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस शानदार टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले Texas Super Kings फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है। शानदार खिलाड़ी डेरिल मिचेल चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह अफगान के युवा स्पिनर नूर अहमद को अपनी टीम में शामिल किया है।
डेरिल मिचेल का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। हालांकि इस समय खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे और तीन पारी में सिर्फ 36 रन ही बना पाए थे। यही वजह है कि न्यूजीलैंड टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी डेरिल मिचेल अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।
नूर अहमद की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल 2024 में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और कई लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की थी। अफगानिस्तान की ओर से टी20 क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है। अब मेजर लीग क्रिकेट में भी नूर अहमद अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।
Texas Super Kings ने आगामी संस्करण के लिए मार्कस स्टोइनिस को किया अपनी टीम में शामिल
नूर अहमद की बात की जाए तो उन्होंने अफगानिस्तान की ओर से अभी तक 10 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं। भले ही डेरिल मिचेल पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में ना रहे हो लेकिन सुपर किंग्स को उनकी कमी काफी खलेगी। नूर अहमद के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने कई फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी भाग लिया हुआ है।
बता दें, नूर अहमद ने 96 टी20 मुकाबलों में 97 विकेट झटके हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नूर अहमद अफगानिस्तान टीम की ओर से भाग ले रहे है। यही नहीं सुपर किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी अपनी टीम में शामिल किया है। मार्कस स्टोइनिस ने हाल ही में आईसीसी पुरुष टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहला स्थान अपने नाम किया है। मेजर लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत 6 जुलाई से हो रही है और इसका फाइनल 29 जुलाई को खेला जाएगा।
यह रहा Texas Super Kings का स्क्वॉड:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मिशेल सेंटनर, केल्विन सैवेज, ड्वेन ब्रावो, मिलिंद कुमार, कैमरन स्टीवेन्सन, जिया शहजाद, सैटेजा मुक्कमल्ला, मोहम्मद मोहसिन, जिया उल हक, जोशुआ ट्रॉम्प, राज नन्नन, नूर अहमद, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, एडेन मार्कराम, नवीन-उल-हक।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

