
MI New York (Photo Source: Getty)
MI न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन वाशिंगटन फ्रीडम को 5 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह MI न्यूयॉर्क का दूसरा MLC खिताब है, इससे पहले उन्होंने 2023 में पहला सीजन जीता था। 2024 में चैंपियन रही वाशिंगटन फ्रीडम इस बार अपने खिताब का बचाव नहीं कर सकी। इस जीत के साथ MI फ्रेंचाइजी ने अपनी 13वीं T20 ट्रॉफी हासिल की।
क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी
MI न्यूयॉर्क की जीत के हीरो साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक रहे। उन्होंने 46 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत MI न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम 5 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स ने आखिरी ओवर तक जीत के लिए संघर्ष किया, लेकिन रुशिल उगरकर ने 12 रनों का शानदार बचाव कर MI को चैंपियन बनाया। उगरकर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने भी 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
वाशिंगटन फ्रीडम की कोशिश नाकाम
वाशिंगटन फ्रीडम के पास लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का मौका था, लेकिन MI के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वाशिंगटन की ओर से रचिन रवींद्र ने 41 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों के साथ 70 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स 34 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
टूर्नामेंट का सफर और व्यक्तिगत उपलब्धियां
MI न्यूयॉर्क ने क्वालीफायर-2 में टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर, वाशिंगटन फ्रीडम ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करने के कारण क्वालीफायर-1 के रद्द होने पर सीधे फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, फाइनल में वे अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। मिचेल ओवेन को टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया। MI के मोनांक पटेल ने 13 मैचों में 478 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाए, जबकि जेवियर बार्टलेट ने 18 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

