
Colombo Strikers vs Galle Marvels (Image Credit- Twitter X)
जारी लंका प्रीमियर लीग 2024 का 19वां मैच गाले मार्वल्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers vs Galle Marvels) के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) से शानदार गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला है।
इस मैच में पथिराना ने मार्वल्स की पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर Jeffrey Vandersay को बेहतरीन याॅर्कर गेंद पर गोल्डन डक आउट कर, पवेलियन का रास्ता दिखाया है। तो वहीं जैसे ही पथिराना ने यह विकेट लिया, तो उनके द्वारा यह विकेट लेने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें मथीशा पथिराना द्वारा लिए इस शानदार विकेट की वीडियो
The first time was so nice, Pathirana had to do it twice! 😮
Watch #LPLonFanCode for such fiery cricketing action 🔥 pic.twitter.com/YFCguNQwXc
— FanCode (@FanCode) July 16, 2024
तो वहीं मुकाबले में मथीशा पथिराना की गेंदबाजी के बारे में बात करें, तो उन्होंने 3.5 ओवर में मात्र 20 रन खर्चते हुए गाले मार्वल्स के 4 खिलाड़ियों का शिकार किया। साथ ही मुकाबले में इस कमाल की गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया।
कोलंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers) ने 7 विकेट से जीता मैच
दूसरी ओर, आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो कोलंबो स्ट्राइकर्स ने गाले मार्वल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्वल्स ने 19.5 ओवरों में 138 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।
टीम के लिए टिम सेफर्ट ने 44, तो भानुका राजपक्षे ने 35 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना पाया। तो वहीं स्ट्राइकर्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो पथिराना को 4, दुनिथ वेल्लालेग व शादाब खान को 2-2 और बिनुरा फर्नाडो और Isitha Wijesundera को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, कोलंबो ने मार्वल्स से मिले 139 रनों के टारगेट को 18.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कोलंबो के लिए मुहम्मद वसीम ने 50 रनों की शानदार पारी खेली, तो ग्लेन फिलिप्स 31* रन बनाकर नाबाद रहे।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

