
Monty Panesar (Pic Source-X)
इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट का एलिमिनेटर मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और टॉयम हैदराबाद के बीच में श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉयम हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
उनका यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और इंडिया कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.4 ओवर में 88 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉयम हैदराबाद की ओर से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इस मैच में अपना दबाव बनाए रखा। इंडिया कैपिटल्स के बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे।
मैच के दौरान टॉयम हैदराबाद के शानदार खिलाड़ी मोंटी पनेसर को विकेट लेने के बाद एक अलग तरीके का सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया। बता दें कि, मोंटी पनेसर ने एलिमिनेटर मैच में सिर्फ एक ही ओवर फेंका जिसमें उन्होंने सात रन देकर एक विकेट झटका। यह विकेट इकबाल अब्दुल्ला का था।
इंडिया कैपिटल्स की पारी का सातवां ओवर लेकर आए मोंटी पनेसर ने इकबाल अब्दुल्ला को बेहतरीन गेंद फेंकी जिसपर इंडिया कैपिटल्स के खिलाड़ी ने बड़ा शॉट खेलने चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से सही तरीके से नहीं लगी और वो कैच आउट हो गए। जैसे ही फील्डर ने कैच पकड़ा मोंटी पनेसर ने ‘Siuuu सेलिब्रेशन’ किया। बता दें कि, यह काफी प्रसिद्ध सेलिब्रेशन है जो मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल करने के बाद करते हैं। जब भी रोनाल्डो फुटबॉल में गोल मारते हैं तब उन्हें यह सेलिब्रेशन करते हुए देखा जाता है। यही नहीं क्रिकेट में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी विकेट लेने के बाद यही सेलिब्रेशन करते हैं।
यह रही वीडियो:
Monty Panesar brings out the SIUUU again 🤩🤌
Catch all the action only on @StarSportsIndia & @FanCode#ICvTH #BossLogonKaGame #LegendsLeagueCricket #LLCSeason3 #LLCT20 #Srinagar pic.twitter.com/BvOMJpuTKm
— Legends League Cricket (@llct20) October 13, 2024
टॉयम हैदराबाद की ओर से रवि जांगिड़ ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके जबकि शिवाकांत शुक्ला ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। कप्तान गुरकीरत सिंह मान ने दो विकेट हासिल किए। नुवान प्रदीप ने एक विकेट हासिल किया।
इंडिया कैपिटल्स की ओर से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 36 रन बनाए। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उनके अलावा ध्रुव रावल ने 18 रनों की पारी खेली। इन दो खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज इंडिया कैपिटल्स की ओर से 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। टॉयम हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 89 रनों की जरूरत है।
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला

