
(Image Credit- Instagram)
साल 2021 में Krunal Pandya ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच खेला था, उसके बाद वो लगातार घरेलू क्रिकेट और IPL में खुद को साबित करने में लगे हुए हैं। साथ ही क्रुणाल ने इस बार रणजी ट्रॉफी से लेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में Baroda टीम की शानदार कप्तानी की है। ऐसे उन्होंने अपनी टीम के लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया है।
गजब कप्तानी कर रहे हैं Krunal Pandya
जी हां, Krunal Pandya की कप्तानी इन दिनों खबरों में बनी हुई है, जहां Baroda टीम रेड बॉल क्रिकेट से लेकर वाइट बॉल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रही है। जहां रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में इस टीम ने 5 मैच खेले थे, जिसमें से टीम को 4 में जीत मिली थी और 1 मैच ड्रॉ रहा था। उसके बाद Baroda टीम ने क्रुणाल की कप्तानी में इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेला था, जिसमें टीम को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में ये टीम जीत की कहानी लिख रही है और ट्रॉफी के करीब जाती हुई जा रही है।
Krunal Pandya ने Baroda टीम के लिए स्पेशल पोस्ट किया शेयर
*विजय हजारे ट्रॉफी में Baroda टीम ने ग्रुप स्टेज में जीते 6 में से 5 मैच और 1 हारा।
*टीम ने Quarter Final में अपनी जगह बनाई, 11 जनवरी को Karnataka से होगा मैच।
*कप्तान Krunal Pandya ने Baroda टीम के खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर शेयर की।
*साथ ही कैप्शन के जरिए उन्होंने टीम की तारीफ की और लिखा- हम अपनी राह पर हैं।
एक नजर Krunal Pandya के खास पोस्ट पर
View this post on Instagram
A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)
कुछ दिनों पहले ऑलराउंडर ने ये वीडियो शेयर किया था
View this post on Instagram
A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)
इस बार विराट के साथ खेलेंगे क्रुणाल
जी हां, IPL 2025 में क्रुणाल पांड्या मैदान पर विराट कोहली के साथ खेलते हुए नजर आएंगे, जहां उनको मेगा ऑक्शन में RCB टीम ने अपने नाम किया था। इससे पहले क्रुणाल काफी समय तक LSG टीम का हिस्सा थे, तो LSG से पहले वो MI टीम में थे और वहां से उनकी पहचान बनी थी।
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव
IND vs SA 2025, 1st T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
IND vs SA 2025: ‘देखने में बहुत मजा आएगा’ – डेल स्टेन ने T20I सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान
SM Trends: 8 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

