

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार को भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे राहुल ने पहली पारी में 177 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। यह उनकी मौजूदा सीरीज का दूसरा और टेस्ट करियर का 10वां शतक है। इस पारी के साथ उन्होंने सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए एक खास उपलब्धि हासिल की।
लॉर्ड्स में दूसरा शतक, वेंगसकर के बाद दूसरे भारतीय
33 वर्षीय राहुल ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट शतक ठोका। इससे पहले, 2021 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने लॉर्ड्स में 250 गेंदों पर 129 रन बनाए थे। वह लॉर्ड्स में दो शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैदान पर सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसकर के नाम है, जिन्होंने यहां तीन शतक जड़े। लॉर्ड्स में अब तक 10 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक बनाए हैं, जिनमें से आठ ने केवल एक बार यह कारनामा किया।
धाकड़ क्लब में शामिल, इंग्लैंड में चौथा शतक
राहुल ने लॉर्ड्स में दो शतक लगाकर एक विशेष क्लब में जगह बनाई। वह इस मैदान पर दो शतक लगाने वाले चौथे मेहमान सलामी बल्लेबाज बन गए, जिसमें बिल ब्राउन, गॉर्डन ग्रीनिज और ग्रीम स्मिथ शामिल हैं। इसके अलावा, राहुल का इंग्लैंड में यह चौथा टेस्ट शतक है, जो साल 2000 के बाद किसी मेहमान सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरा सबसे अधिक शतक है। उनसे आगे केवल साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ग्रीम स्मिथ (5 शतक) हैं।
मैच में राहुल की साझेदारियां और आउट होने का पल
राहुल ने 67वें ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। हालांकि, अगले ही ओवर में वह स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट हो गए। राहुल ने अपनी पारी के दौरान करुण नायर (40) के साथ 61, कप्तान शुभमन गिल (16) के साथ 33 और विकेटकीपर ऋषभ पंत (74) के साथ 141 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

