
Virat, KL Rahul And Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
बल्लेबाज KL Rahul और विराट कोहली के बीच कितनी पक्की दोस्ती है, ये हर कोई जानता है। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती का नजारा मैदान के अंदर और बाहर कई बार देखने को मिला है। अब केएल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खिलाड़ियों को रैंकिंग दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जो विराट के फैन्स को पसंद आएगा लेकिन रोहित के फैन्स ये वीडियो देख निराश हो सकते हैं।
गेंदबाजों को भी रैंकिंग दी है KL Rahul ने
बल्लेबाजों के अलावा वायरल वीडियो में KL Rahul ने गेंदबाजों को भी रैंकिंग दी है, इस दौरान अगला नाम किसका होगा ये राहुल को नहीं पता था और उन्होंने एक से लेकर पांच के बीच में गेंदबाजों को रैंक किया है। इस दौरान केएल ने James Anderson को नंबर दो पर रखा था, वहीं डेल स्टेन को इस खिलाड़ी ने पहला स्थान दिया था। तो राशिद खान को चौथे नंबर पर और अपने साथी खिलाड़ी बुमराह को तीसरी रैंक दी, 5वें स्थान पर नसीम शाह को रखा।
रोहित से बेहतर बल्लेबाज विराट कोहली लगते हैं KL Rahul को
*अगला नाम बिना जाने KL Rahul ने 5 बल्लेबाजों को दी एक वीडियो में रैंकिंग।
*केएल ने Travis Head को 5वें स्थान पर रखा, तो रोहित को दूसरा नंबर दिया।
*बाबर आजम को चौथा स्थान दिया, वहीं SKY को इस रैंकिंग में तीसरा नंबर मिला।
*आखिर में राहुल ने खास दोस्त विराट कोहली को इस रैंकिंग में पहला स्थान दिया।
KL Rahul ने इस वीडियो में दी खिलाड़ियों को रैंकिंग
A post shared by Raj Varma (@snaxgaming)
फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रहे हैं केएल
जी हां, लंबे समय के इंतजार के बाद केएल राहुल फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रहे हैं, जहां ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। इससे पहले राहुल ने इस साल जनवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, लेकिन चोट के कारण वो बीच सीरीज से बाहर भी हो गए थे। ऐसे में देखना अहम होगा की बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी का 22 गज पर लाल गेंद से कैसा प्रदर्शन रहता है।
Duleep Trophy को लेकर बल्लेबाज का पोस्ट
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 15 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

