
जोश हेजलवुड को स्कैन के लिए हॉस्पिटल भी ले जाया गया है, क्योंकि उनको काफ की मशल्स में समस्या है। स्कैन के बाद पता चलेगा कि, वे इस मैच में आगे गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। अगर उनको गंभीर चोट है तो सीरीज के बाकी दो मैचों के महत्व को देखते हुए जोश हेजलवुड को इस मैच से बाहर रखने का फैसला किया जा सकता है।
हालांकि, यह स्कैन्स के बाद ही पता चलेगा। इस बात की जानकारी खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है। जोश हेजलवुड इस मैच में 6 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं और एक विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने विराट कोहली को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया था।
चोट की वजह से एडिलेड टेस्ट नहीं खेले थे Josh Hazlewood
गौरतलब है कि, चोट के कारण जोश हेजलवुड एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका दिया गया था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। बावजूद इसके जोश हेजलवुड ने वापसी की और अब वे चोटिल हो गए हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में ठीक ठाक गेंदबाजी की थी।
जोश हेजलवुड अगर उपलब्ध नहीं होते हैं तो पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर ज्यादा गेंदबाजी करने का दबाव होगा और इसके अलावा नाथन लियोन और मिचेल मार्श को भी गेंदबाजी करनी होगी। मार्श ने एडिलेड और ब्रिसबेन में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है।
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर
BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें
IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

