
Jeffrey Vandersay (Photo Source: Getty Images)
आज यानी 4 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया। इस मुकाबले में श्रीलंका की ओर से युवा स्पिनर Jeffrey Vandersay ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट झटके। Jeffrey Vandersay की फिरकी के आगे भारत के किसी भी बल्लेबाज की एक ना चली।
बता दें, श्रीलंका ने दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए। टीम की ओर से कमिन्दु मेंडिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। कमिन्दु मेंडिस के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 30 रनों का योगदान दिया है जबकि अविष्का फर्नांडो ने भी 40 रन बनाए।
कप्तान चरिथ असलंका ने 25 रनों का योगदान दिया जबकि Dunith Wellalage ने 39 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए टीम पूरी तरह से बिखर गई। श्रीलंका की ओर से बेहतरीन स्पिनर Jeffrey Vandersay ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट झटके। भारत का ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं था जो उनके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर पाया हो। Jeffrey Vandersay की इसी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।
श्रीलंका ने दूसरा वनडे अपने नाम किया
बता दें, इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से डगमगा गई। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौके और चार छक्के जड़े। शुभमन गिल की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज ने 35 रनों का योगदान दिया।
विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 14 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अक्षर पटेल ने 44 रनों की बहुमूल्य पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। श्रेयस अय्यर भी 7 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। भारत दूसरे वनडे में 208 रन पर ऑलआउट हो गया। तीन मैच की वनडे सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

