
Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आग उगल रहे हैं। मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवें दिन भारत को मेजबानों को दूसरी पारी में ऑलआउट करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी और बुमराह ने नाथन लायन को क्लीन बोल्ड कर यह काम पूरा किया।
नाथन लायन के विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमटी और ऐसे में भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला। पहली पारी खत्म होने के बाद कंगारुओं के पास 105 रनों की बढ़त थी। मेजबानों ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया नीतीश रेड्डी के शानदार शतक के बदौलत 369 रन बनाने में कामयाब रही थी।
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर में 13वां फाइफर है। वहीं विदेशी सरजमीं पर यह उनका 11वां 5 विकेट हॉल है। बुमराह विदेशों में बतौर एशियाई खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की बराबरी की है। वहीं औसत के मामले में बुमराह बाकी प्लेयर्स से कहीं आएगी हैं, उनका बॉलिंग औसत वसीम अकरम और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गजों से भी कम है।
एशियाई खिलाड़ियों द्वारा विदेश में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल (औसत)
15 – मुथैया मुरलीधरन (25.93)
14 – वसीम अकरम (24.80)
11 – जसप्रीत बुमराह (21.09)*
11 – इमरान खान (26.11)
9 – कपिल देव (30.78)
इसी के साथ बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भी अपने 30 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह एक सीरीज में बतौर भारतीय तेज गेंदबाज 30 विकेट लेने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बने हैं। कपिल देव ने 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार यह कारनामा किया था।
एक टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट
32 – कपिल देव v पाकिस्तान,1979
30 – जसप्रीत बुमराह v ऑस्ट्रेलिया,2024*
29 – कपिल देव v वेस्टइंडीज,1983
28 – कपिल देव v ऑस्ट्रेलिया,1979
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

