
IRE W vs ENG W (Photo Source: Getty Images)
आयरलैंड की वुमेंस टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह आयरलैंड की टी20 क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड पर पहली जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भी आयरिश टीम ने इंग्लैंड को एक मैच में हराने में सफल रही थी। आयरलैंड ने वनडे में 23 साल बाद इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहा था। वहीं टी20 में 12 साल में आयरलैंड की पहली जीत है।
आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 2012 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक इंग्लैंड ने तीन बार आयरिश टीम को शिकस्त दी है, वहीं आयरलैंड ने अब पहला टी20 जीतकर एक नया इतिहास रचा है।
IRE W vs ENG W: ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने आयरलैंड के तरफ से खेली तूफानी पारी
आयरलैंड की इस जीत में सबसे अहम भूमिका ओर्ला प्रेंडरगैस्ट रहीं, जिन्होंने 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 80 रनों की शानदार पारी खेली। ओर्ला ने अपनी इस पारी में 51 गेंदों का सामना किया जिसमें 13 चौके लगाए। इस दौरान कप्तान गैबी लुईस ने 38 और लिआ पॉल ने 27 रन की पारी खेलकर उनका पूरा साथ दिया। आयरलैंड ने इस लक्ष्य को 1 गेंद और 5 विकेट रहते हासिल किया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बोर्ड पर लगाए। टैमी ब्यूमोंट 40 रनों के साथ इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, वहीं पैगे स्कोल्फील्ड ने 34 रनों की पारी खेल उनका भरपूर साथ दिया। इनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 2 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने गैबी लुईस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 और लिआ पॉल के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। इन दोनों पार्टनरशिप के बदौलत आयरलैंड अंत में इस मैच को जीतने में कामयाब रही।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

