
Matheesha Pathirana (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में मौजूद श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पाथिराना को रिलीज कर दिया है। गौरतलब है कि आगामी ऑक्शन से पहले सभी टीमों के पास खिलाड़ियों को रिलीज-रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर थी।
इस दिन जब सीएसके ने अपनी सूची जारी की, तो सीएसके फैंस पाथिराना के रिलीज होने के बाद खुश नजर नहीं आए। अब बेबी मलिंगा के नाम से क्रिकेट जगत में मशहूर मथीशा पाथिराना, 16 नवंबर को आबू धाबी में होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन में बिकते हुए नजर आएंगे।
खैर, चेन्नई सुपर किंग्स से पाथिराना साल 2022 में कीवी टीम तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के तौर पर 20 लाख रुपए में जुड़े थे। एडम को उस सीजन पहले ही मैच में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। इस सीजन पाथिराना ने कुल 2 मैच खेले और कुछ विकेट हासिल किए।
हालांकि, इसके बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2023 आईपीएल सीजन में अपना रिकाॅर्ड पांचवीं बार खिताब जीता, तो पाथिराना टीम के स्ट्राइक बाॅलर बनकर सामने आए। इस सीजन उन्होंने खेले गए 12 मैचों में 19.53 की औसत व 8.01 की इकाॅनमी के साथ कुल 19 विकेट अपने नाम किए।
इस लाजबाव प्रदर्शन के बाद सीएसके ने पाथिराना को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 13 करोड़ की बड़ी राशि में रिटेन किया। लेकिन टूर्नामेंट के 18वें सीजन में वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और खेले गए 12 मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए। इस लचर प्रदर्शन के बाद सीएसके मैनेजमेंट ने पाथिराना को रिलीज कर दिया।
क्या आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले मथीशा पथिराना को रिलीज करना सीएसके को भारी पड़ेगा?
इस सवाल का जबाव दें, तो हां है। पाथिराना का रिलीज होना, सीएसके लिए थोड़ा बहुत भारी पड़ने वाला है। सबसे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स में पथिराना की भूमिका बेहद मुश्किल थी, जहाँ उन्हें अपने ज्यादातर ओवर पारी के आखिरी पलों में डालने पड़ते थे।
हालांकि, वह इस क्षेत्र में माहिर हैं, लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि वह सिर्फ 22 साल के हैं और उन्हें एक निराशाजनक सीजन में खेलने की इजाजत दी जानी चाहिए। खासकर पिछले कुछ सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद।
अगर चेन्नई सुपर किंग्स मिनी-नीलामी में उन्हें कम कीमत पर दोबारा साइन करने की सोच रही है, तो शायद यह मुमकिन न हो, क्योंकि कैंडी में जन्मे पथिराना जैसे डेथ ओवरों स्पेशलिस्ट लीग में बहुत ज्यादा नहीं है। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में पाथिराना को खरीदने के लिए टीमों के बीच बिडिंग वाॅर देखने को मिल सकती है।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

