

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आज 28 अगस्त को आगामी एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 8 देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका टीम की कमान चरिथ असलंका के हाथों में सौंपी गई है।
गौरतलब है कि एशिया कप का आगामी 17वां सीजन 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है। पहला मैच हांगकांग और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं, श्रीलंका अपने विजयी अभियान की शुरुआत 13 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।
इसके बाद 15 सितंबर को हांगकांग और 18 सितंबर को उसे अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलना है। साथ ही एशिया कप में हिस्सा लेने से पहले श्रीलंका जिम्बाब्वे के साथ दो मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। श्रीलंका का जिम्बाब्वे दौरा 29 अगस्त से शुरू हो रहा है।
एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका टीम
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिडु फर्नाडो, कामिंडू मेंडिस, कामिल मिसरा, दशुन शनाका, वानिंदू हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, दुशमांता चमीरा, बिनरु फर्नाडो, नुवान तुषारा, मथीशा पाथिराना
बता दें कि इस बार एशिया कप को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है। 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग शामिल हैं।
भारत का पहला मैच यूएई से
साथ ही बता दें कि टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। तो वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

