
MS Dhoni (Pic Source-X)
IPL 2025 और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ी एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा-ऑक्शन से पहले एमएस धोनी को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल करने की मांग की है।
गौरतलब है कि मुंबई में आईपीएल और दस फ्रेंचाइजियों के बीच हुई बैठक के दौरान CSK ने एक पुराने नियम को लागू कराने की मांग रखी। साल 2008 से लेकर 2021 तक एक नियम था कि यदि कोई खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए पांच या उससे अधिक साल हो गए हैं तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी कर दिया जाए। अब सीएसके इस नियम को फिर से लागू करवाकर धोनी को टीम में बरकरार रखना चाहती है। हालांकि, अधिकांश फ्रेंचाइजी इस नियम के खिलाफ हैं।
बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइस कम रहता है। ऐसे माना जा रहा है कि सीएसके इस रास्ते से धोनी को रिटेन करने के लिए उत्सुक है। हालांकि, कई अन्य फ्रेंचाइजी लंबे समय से रिटायर हो चुके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड का दर्जा देने के पक्ष में नहीं थीं। फ्रेंचाइजियों का कहना था कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर ऑक्शन में रखना उनका अपमान करने जैसा होगा।
IPL 2022 वाली मेगा ऑक्शन से पहले CSK ने धोनी को 12 करोड़ में किया था रिटेन
बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। आईपीएल 2022 से पहले होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले, धोनी सीएसके की रिटेंशन लिस्ट में रवींद्र जडेजा के बाद दूसरे खिलाड़ी थे, जिन्हें फ्रैंचाइजी के नीलामी पर्स से 12 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया था। उस साल एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर टीम को सिर्फ 4 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे।
IPL 2024 से पहले जब एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ी थी और बतौर प्लेयर खेलने का फैसला किया था, तो सभी को ऐसा लग रहा था कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है, लेकिन धोनी ने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि क्या धोनी आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखेंगे या नहीं। इसको लेकर खुद धोनी ने कहा कि, वह और सीएसके 2025 सीजन खेलने पर निर्णय लेने से पहले नियमों को लेकर हुई बैठ को अंतिम रूप दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

