Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025 Mega Auction: 3 मुख्य कारण आखिर क्यों RCB को युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में वापस शामिल कर लेना चाहिए

Yuzvendra Chahal belongs to the breed of disappearing spinners. (Photo Source: BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेंशन खिलाड़ियों के लिस्ट की घोषणा की है। राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया।

इस लिस्ट में बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल शामिल नहीं थे। बता दें कि, युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में एक है। यही नहीं अनुभवी स्पिनर ने अभी तक आईपीएल में 205 विकेट झटके हैं और वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का भी भाग रह चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से इस धुआंधार खिलाड़ी का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और फ्रेंचाइजी भी आगामी नीलामी में उन्हें फिर से अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण आखिर क्यों युजवेंद्र चहल आगामी सीजन में आरसीबी के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक साबित हो सकते हैं।

1- चिन्नास्वामी स्टेडियम में युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ 2013 से की थी। इसके बाद उन्हें आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया और 2021 तक उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन किया।

युजवेंद्र चहल ने 2015 सीजन में 23 विकेट झटके थे और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2016 सीजन में आरसीबी रनरअप थी जिसमें चहल ने 21 विकेट झटके थे। 2020 और 2021 सीजन में उन्होंने कुल मिलाकर 39 विकेट झटके।

आरसीबी की ओर से इस शानदार स्पिनर ने 113 मैच में 139 विकेट झटके हैं जिसमें से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने 52 विकेट हासिल किए हैं जो आरसीबी का होम वेन्यू है।

2- राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की है

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2022 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने इस घातक स्पिनर को अपनी टीम में शामिल किया था। युजवेंद्र चहल 2022 सीजन में पर्पल कैप विजेता रहे थे और उन्होंने कुल 27 विकेट हासिल किए थे। उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

यही नहीं 2023 सीजन में उन्होंने 21 विकेट हासिल किए थे जबकि पिछले सीजन में युजवेंद्र चहल ने 18 विकेट अपने नाम किए थे। कुल 46 मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए चहल ने 66 विकेट झटके और वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

जिस तरीके के फॉर्म में युजवेंद्र चहल हैं वो आगामी सीजन में आरसीबी के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।

3- युजवेंद्र चहल की मानसिकता हमेशा ही अटैकिंग रही है

Yuzvendra Chahal. (Photo: IANS)

बता दें कि, युजवेंद्र चहल की मानसिकता हमेशा ही अटैकिंग रही है। उन्हें हमेशा ही रिस्क लेते हुए देखा जा सकता है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हमेशा ही गेंदबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है लेकिन चहल ने यहां सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को युजवेंद्र चहल की काबिलियत के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है और फ्रेंचाइजी उन्हें आगामी सीजन में अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी। उनकी गेंदबाजी में वेरिएशन भी है और वो किसी भी टीम के बल्लेबाजी लाइनअप के सामने काफी घातक साबित हो सकते हैं।

আরো ताजा खबर

Ashes 2025-26: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए की प्लेइंग 11 की घोषणा, टीम में किया एक महत्वपूर्ण बदलाव

England Team Team (Image Credit- Twitter X) इंग्लैंड ने आगामी एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि यह...

‘वैभव अब भारतीय टी20 टीम के लिए तैयार हैं’ 14 वर्षीय सूर्यवंशी को लेकर आखिर किसने दिया ऐसा बयान 

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X) बाएं हाथ के युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच मनीष ओझा को लगता है कि वह अब भारतीय टी20 के लिए...

15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भारत और दक्षिण...

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...