Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025 Mega Auction: इन प्लेयर्स का बेस प्राइस है 2 करोड़, राहुल और पंत का नाम है टॉप पर, देखें पूरी लिस्ट

KL Rahul & Rishabh Pant (Photo Source: Getty Images)

IPL 2025 Mega Auction के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का ऐलान किया है। ये मेगा ऑक्शन है तो दो दिन चलेगा। सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को दो दिनों तक मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इसमें 1,574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने खुद को रजिस्टर कराया है।

इस मेगा ऑक्शन के लिए कई प्लेयर्स ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, 2 करोड़ वाले बेस प्राइस की लिस्ट में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम सबसे ऊपर है, क्योंकि इन खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में कप्तानी की थी, लेकिन इस बार इनको क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन नहीं किया।

इसके अलावा आर अश्विन और युजवेंद्र चहल भी 2-2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। इन खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया है। इस अलावा कई विदेशी प्लेयर्स भी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। उसमें ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, मिचेल स्टार्क जैसे बड़े विदेशी प्लेयर्स का नाम है।

2 करोड़ रुपये के अधिकतम बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं।

पिछले ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले पृथ्वी शॉ और सरफराज ने खुद को 75-75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आगामी मेगा ऑक्शन में इनमें से किन-किन प्लेयर्स पर बोली लगती है और कौन सा प्लेयर अनसोल्ड रहता है।

ऑक्शन के लिस्ट में अब तक का सबसे बड़ा आश्चर्यजनक नाम जेम्स एंडरसन का है, जिन्होंने 42 साल की उम्र में अपना फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। इस तेज गेंदबाज ने 2014 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है और वह आईपीएल 2025 में उस 11 साल की लकीर को तोड़ना चाहते हैं। इस बीच , सरफराज खान और पृथ्वी ने 75 लाख रुपये का बेस प्राइस रखा है।

IPL 2025 Mega Auction: 2-2 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, अवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मिचेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो, कैगिसो रबाडा, मार्क वुड, गस एटकिंसन

1.25 करोड़ रुपये: जेम्स एंडरसन

75 लाख रुपये: सरफराज खान और पृथ्वी शॉ

আরো ताजा खबर

Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें

Steve Smith (Image credit Twitter – X) एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा, जब स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम से बाहर...

AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक

AUS vs ENG 3rd Test: Alex Carey (image via getty) ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल 326 रन पर खत्म किया, जिसमें एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा का अहम योगदान...

‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश

MS Dhoni Pathirana (Image credit Twitter – X) श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ने के बाद एक भावुक...

IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

IPL 2026 Mini Auction (Image credit Twitter – X) आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित हुआ। यह ऑक्शन काफी रोमांचक रहा, जहां अनुभवी...