
R Ashwin (Image Credit- Twitter X)
अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगंस की कप्तानी की थी और अपनी टीम को उनकी पहली TNPL ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। लीग मुकाबलों के खत्म होने के बाद डिंडीगुल ड्रैगंस ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में चौथे स्थान में फिनिश किया था।
हालांकि इसके बाद टीम ने पहले एलिमिनेटर जीता और फिर क्वालीफायर 2 में भी जीत दर्ज की। यही नहीं टीम ने फाइनल में Lyca Kovai Kings को हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। हाल ही में डिंडीगुल ड्रैगंस के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने भी रविचंद्रन अश्विन के योगदान की जमकर प्रशंसा की थी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में ऐसी कई टीमें है जिन्हें कप्तान की बेहद जरूरत है और वो आगामी सीजन में रविचंद्रन अश्विन को अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकते है। यही नहीं यह फ्रेंचाइजी रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त कर सकती हैं। आज हम आपको ऐसी ही तीन फ्रेंचाइजियों के बारे में बताते हैं जो रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल 2025 में अपना कप्तान नियुक्त कर सकती हैं।
1- लखनऊ सुपर जायंट्स
R Ashwin (Photo Source: BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 और 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि 2024 सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वो अंक तालिका में सातवें पायदान पर रही थी।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच किसी चीज को लेकर बहस होती हुई देखी गई थी। रविचंद्रन अश्विन लखनऊ टीम के कप्तान की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं। एक और सकारात्मक बात यह है कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और रविचंद्रन अश्विन यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
2- पंजाब किंग्स
Ravichandran Ashwin. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)
रविचंद्रन अश्विन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी 2018 और 2019 सीजन में की हुई है। उनकी कप्तानी में जहां एक तरफ पंजाब टीम ने 2018 सीजन की अंक तालिका में 7वें पायदान पर फिनिश किया था वहीं 2019 सीजन में टीम ने 6वां स्थान हासिल किया था।
हालांकि इस समय रविचंद्रन अश्विन काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी कप्तानी भी काफी अच्छी रही है। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन को करते हुए देखा गया था। शिखर धवन की चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी सैम करन को सौंपी गई थी। हालांकि पंजाब किंग्स 2024 सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी। आईपीएल 2025 में एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन को पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है।
3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
R Ashwin (Photo Source: X/Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। भले ही टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की हो लेकिन एलिमिनेटर में टीम को हार झेलनी पड़ी और वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
भले ही फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है लेकिन अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि अनुभवी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं। यही नहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पूरा फोकस आने वाले समय पर भी होगा और टीम रविचंद्रन अश्विन को अपने स्क्वॉड में जरूर शामिल करना चाहेगी।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

