Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025 से पहले इस टीम में होगी जहीर खान की एंट्री, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Zaheer Khan. (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर के रूप में कार्यभार संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, हालांकि फ्रेंचाइजी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ये अभी तक साफ नहीं है कि जहीर खान LSG के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे या नहीं। मोर्ने मोर्कल ने भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने के लिए लखनऊ टीम का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में जहीर गेंदबाजी कोच की भूमिका में भी दिख सकते हैं।

इससे पहले जहीर खान पिछले कुछ सालों में अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में शामिल रहे हैं। 2008-2017 तक 10 सीजन तक उन्होंने इस लीग में बतौर प्लेयर अपना योगदान दिया। अपने अंतिम संस्करण में जहीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी भी की थी। वह 2018-2022 तक मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक और ग्लोबल डेवलपमेंट के प्रमुख बने रहे थे।

जहीर खान को बड़ी भूमिका देने के लिए तैयार है LSG फ्रेंचाइजी

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलएसजी पूर्व भारतीय क्रिकेटर (जहीर खान) को स्काउटिंग और प्लेयर डेवलपमेंट सहित बड़ी भूमिका देने के लिए उत्सुक है। सुपर जायंट्स ने 2024 संस्करण से पहले ही एक स्टार-स्टडेड कोचिंग पैनल को शामिल कर लिया था, जिसमें जस्टिन लैंगर कोच और लांस क्लूजनर और एडम वोजेस सहायक कोच थे।

LSG के कोचिंग सेट-अप का नेतृत्व इस समय जस्टिन लैंगर कर रहे हैं, जो आईपीएल 2024 से पहले एंडी फ्लावर की जगह हेड कोच के रूप में पदभार संभालने के बाद इस भूमिका में बने रहेंगे। वहीं लांस क्लूजनर और एडम वोजेस टीम के सहायक कोच होंगे। अपने पहले दो सत्रों में प्लेऑफ़ बर्थ हासिल करने के बाद, केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम 2024 में टॉप चार में जगह बनाने के लिए नेट रन रेट में पिछड़ गई थी।

अपने कोचिंग करियर से पहले जहीर तीन आईपीएल टीमों – मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल के 10 संस्करणों में जहीर ने इन टीमों के लिए 100 मैचों में भाग लिया जिसमें 7.58 की इकोनॉमी रेट के साथ 102 विकेट लिए।

Beta

Beta feature

আরো ताजा खबर

WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

Hobart Hurricanes Women vs Perth Scorchers Women (Image Credit- Twitter/X) होबार्ट हरिकेन्स ने अपने लंबे 11 साल के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए महिला बिग बैश लीग 2025 का ख़िताब...

“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh (Image Credit- Twitter/X) अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने शनिवार 13 दिसंबर को अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ अपनी शादी की 10वीं सालगिरह का...

IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड

IPL 2026 auction (Image credit Twitter – X) IPL 2026 का ऑक्शन नजदीक है और हमेशा की तरह इस बार भी कई बड़े नाम चर्चा में हैं। लेकिन IPL में...

13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. ‘पहले भी वाइस-कैप्टन को ड्रॉप किया गया है’ – पूर्व बल्लेबाज चाहते हैं कि भारत शुभमन गिल की जगह सैमसन को चुने...