
Washington Sundar (Pic Source X)
भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भी वाशिंगटन सुंदर को धुआंधार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले वाशिंगटन सुंदर को अपनी टीम में शामिल करने की रुचि दिखाई है। सुंदर के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास टी20 क्रिकेट का भी काफी अनुभव है और घरेलू क्रिकेट में भी इस शानदार खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है।
एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, ‘सुंदर को आगामी सीजन की बोली में शामिल किया जा सकता है। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने वाशिंगटन सुंदर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए रुचि दिखाई है। मेरे मुताबिक वाशिंगटन सुंदर को आगामी सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद रिलीज कर देंगे। हालांकि राइट टू मैच कार्ड के जरिए सनराइजर्स हैदराबाद वाशिंगटन सुंदर को अपनी टीम में शामिल फिर से कर सकते हैं।’
आईपीएल 2024 में वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक
बता दें कि, इस शानदार ऑलराउंडर का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में निराशाजनक रहा था। वाशिंगटन सुंदर ने पिछले संस्करण में सिर्फ दो ही मैच खेले थे जिसमें उन्होंने एक ही विकेट अपने नाम किया था। उन्होंने पिछले सीजन में 5 ओवर फेके थे जिसमें सुंदर ने 73 रन लुटाए थे। सुंदर ने अभी तक टीम इंडिया की ओर से 52 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.48 के औसत से 47 विकेट झटके हैं। यही नहीं उन्होंने एक अर्धशतक की बदौलत 161 रन भी बनाए हैं।
आगामी सीजन में वाशिंगटन सुंदर भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। फिलहाल वाशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट खेले जा चुके हैं और दोनों को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया है। सुंदर को सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बहुमूल्य प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

