
Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)
सऊदी अरब के जेद्दा में हुए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में IPL इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक मुंबई इंडियंस ने कुछ बड़े प्लेयर्स को खीरदा। उन्होंने मेगा ऑक्शन की शुरुआत ट्रेंट बोल्ट को खरीदकर की, उसके बाद उन्होंने विल जैक्स को खरीदकर अपनी टीम को और भी मजबूत कर लिया।
मुंबई इंडियंस की आप पूरी स्क्वॉड पर नजर डालें तो वो पेपर पर काफी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन फिर भी फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि अगर मुंबई को इस सीजन खिताब जीतना है तो हार्दिक एंड कंपनी किस प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेगी। वो किन चार विदेशी प्लेयर्स को अपने XI में मौका देगी। तो इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI
बैटिंग की बात करें तो वहां रोहित शर्मा और विल जैक्स पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में नंबर तीन पर तिलक वर्मा, नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखेंगे। वहीं पांचवें नंबर पर विकेटकपीर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को मौका मिल सकता है। बात अगर डेथ ओवर्स में पारी की फिनिश करने की होगी तो वहां खुद कप्तान हार्दिक पांड्या और नमन धीर मौजूद रहेंगे।
गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के पास एक से बढ़त एक धाकड़ तेज गेंदबाज हैं। सबसे पहले उनके पास सबसे पहले जसप्रीत बुमराह हैं और उन्होंने अपनी पेस बॉलिंग को और भी मजबूत बनाने के लिए ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को खरीदा है। वहीं स्पिन बॉलिंग ऑप्शन के रूप में उनके पास अफगानी मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर हैं। वहीं वो इंपैक्ट प्लेयर के रूप में कर्ण शर्मा और राज अंगद बावा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, अल्लाह गजनफर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
इंपैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, राज अंगद बावा
Mumbai Indians Final Squad:
हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, कर्ण शर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह ग़ज़नफ़र, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कृष्णन श्रीजीत, मिचेल सेंटनर , राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, लिज़ाद विलियम्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर
BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें
IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

