
Deepak Chahar (Photo Source: Getty Images)
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर पर करोड़ों की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। चाहर इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, उन्होंने 6 साल तक फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया।
मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज के लिए सबसे पहले बोली मुंबई ने ही लगाई थी, इसके बाद पंजाब किंग्स भी मैदान में उतरी। फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर एंट्री की। इसके बाद मुंबई ने 9. 25 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर चाहर को खरीदा।
टीम मुझे जो भी रोल देगी, मैं उसे निभाऊंगा- दीपक चाहर
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने के बाद काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने कहा कि, मुंबई का मैदान उनकी स्विंग गेंदबाजी के लिए अनुकूल रहेगा। गेंदबाज ने यह भी कहा कि नई टीम में उन्हें जो भी रोल दिया जाएगा उसे वह निभाने की पूरी कोशिश करेंगे।
दीपक चाहर ने जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा,
एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी से दूसरी फ्रेंचाइजी में जाना बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि मुंबई स्विंग और मेरे स्टाइल के लिए अनुकूल है और इसमें कुछ सीम मूवमेंट भी है। इसलिए, इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना अच्छा है। सब बढ़िया है। टीम मुझे जो भी रोल देगी, मैं उसे निभाऊंगा। मैं बस ट्रॉफी जीतना चाहता हूं। सीएसके में, मुझे बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन भारतीय टीम के साथ, मैंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है।
दीपक चाहर के आईपीएल करियर पर डालें नजर-
दीपक चाहर ने आईपीएल में अब तक 81 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 28.84 के औसत, 7.98 की इकॉनमी से 77 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 4/13 है। वहीं, उन्होंने बल्ले से 13 पारियों में 11.43 के औसत, 135.59 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 39 रन है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

