
IPL 2025, RCB vs PBKS Final Match Prediction (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2025 ने व्यूअरशिप के मामले में नए रिकाॅर्ड स्थापित किए हैं। बता दें कि आईपीएल के रोमांचक 18वें सीजन को लेकर हाल में ही आधिकारिक ब्राॅडकास्टर जियोस्टार ने आंकड़े जारी किए हैं, जो काफी बड़े हैं। इन आंकड़ों ने व्यूअरशिप के मामले में नया रिकाॅर्ड स्थापित किया है। इसके अलावा आईपीएल 2025 का फाइनल मैच, अब तक का सबसे ज्यादा व्यूअरशिप हासिल करने वाला पहला टी20 मैच बन गया है।
बता दें कि यह फाइनल मैच राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। फाइनल में आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल कर, पहली बार आईपीएल ट्राॅफी को रजत पाटीदार की कप्तानी में अपने नाम किया था।
आईपीएल 2025 ने व्यूअरशिप में बनाया नया रिकाॅर्ड
बता दें कि आईपीएल का गत सीजन जनरेशन गोल्ड और जनरेशन बोल्ड की थीम पर खेला गया था। तो वहीं, इस सीजन टीवी ने कुल 840 बिलियन मिनट का वाॅच टाइम हासिल किया है, जो पिछले किसी भी आईपीएल सीजन में व्यूअरशिप में सबसे ज्यादा है।
इसके अलावा आईपीएल के पिछले सीजन को ऑनलाइन जियोस्टार ऐप पर लाइवस्ट्रीम किया गया था, जिसे 23.1 बिलियन की व्यूअरशिप और 384.6 बिलियन मिनट्स का वाॅच टाइम हासिल हुआ था। यह आंकड़ा पिछले सीजन से 29 प्रतिशत अधिक है।
आईपीएल 2025 के फाइनल मैच ने भी बनाया महारिकाॅर्ड
दूसरी ओर, आईपीएल के 18वें सीजन के फाइनल मैच ने भी इतिहास रच दिया है। बता दें कि बेंगलुरू और पंजाब के बीच खेले गए मैच में कुल 31.7 बिलियन मिनट्स (टीवी और डिटीटल) का कुल वाॅच टाइम हासिल किया है।
इसके साथ ही यह क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टी20 मैच भी बन गया है। इस फाइनल मैच में पहली बार आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ जीत हासिल कर, 18 साल बाद आईपीएल ट्राॅफी को अपने नाम किया था।