

1. IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- यह टीम शानदार है, लेकिन मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर को इसमें होना चाहिए था। IPL और चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। सफेद गेंद क्रिकेट में उन्होंने जितने रन बनाए हैं, उन्हें अवसर मिलना चाहिए था। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बीच के ओवर्स में गेंदबाजों को पूरी तरह हिला सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अय्यर बदकिस्मत रहे कि इतनी जबरदस्त बेंच स्ट्रेंथ के कारण उन्हें जगह नहीं मिल पाई। T20 वर्ल्ड कप से पहले अय्यर को जरूर मौका मिलना चाहिए।
2. SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
Syed Mushtaq Ali Trophy (SMAT) 2024-25 के राउंड 6 में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस राउंड में कई रोमांचक मुकाबले हुए और कुछ खिलाड़ियों ने अपनी दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया। इस चरण के टॉप 5 परफॉर्मर्स में सबसे बड़ा नाम रहा अभिषेक शर्मा का, जो फिलहाल टूर्नामेंट में कमाल कर रहे हैं। 1. मृदुल सुरोच, 2. अभिषेक शर्मा, 3. अरशद खान, 4. मुकुल चौधरी, 5. अंशुल कंबोज
3. WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
महिला बिग बैश लीग (WBBL) के रोमांचक मैच में एलिस पैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों पर 111 रन बनाए और अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स वीमेन को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ सिक्सर्स ने 2020 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई। यह मैच 7 दिसंबर को नॉर्थ सिडनी में खेला गया। सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173/4 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान एलिस पैरी का रहा, जिन्होंने 16 चौके और 3 छक्के लगाए।
4. एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की हार की कोच ब्रेंडन मैकुलम ने वजह बताई
एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर, सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन का एक चौंकाने वाला कारण बताया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जरूरत से ज्यादा ट्रेनिंग के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से थक गए थे।
5. IND vs SA: टी20 सीरीज के लिए भवुनेश्वर पहुंची भारतीय टीम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया भुवनेश्वर पहुंच चुकी है। पहला टी20 मैच दोनों टीमों के बीच कटक स्थित बाराबाती स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। सोमवार को दोनों टीमों का स्टेडियम में एक प्रैक्टिश सेशन भी प्रस्तावित है।
6. बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अभी तक नहीं लिया है रिटायरमेंट, जानें कारण
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है। वे आखिरी सीरीज अपने घर पर खेलना चाहते हैं और उसके बाद रिटायरमेंट का ऐलान करना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल ये मुश्किल जरूर है, क्योंकि उन्हें बांग्लादेश लौटने में दिक्कत होगी।
7. NZ vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड को झटका, चार खिलाड़ी एक साथ हुए बाहर
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट 10 दिसंबर से है, लेकिन उससे पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टेस्ट से उसके 4 खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ा है। इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में मैट हेनरी, नाथन स्मिथ, मिचेल सैंटनर और टॉम ब्लंडेल का नाम शामिल है।
8. IND vs SA: पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़े शुभमन गिल
भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया में वापस लौट आए हैं। बता दें कि इससे पहले वह इंजरी के चलते टीम से बाहर थे, लेकिन कटक में होने वाले पहले टी20 से पहले उन्होंने टीम इंडिया को जॉइन कर लिया है। शुभमन गिल रविवार रात 9 बजे भुवनेश्वर पहुंचे। गिल के भुवनेश्वर पहुंचने से ये साफ हो गया है कि वो 9 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में एक्शन में नजर आ सकते हैं।
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

