
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X)
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) के प्री-सीजन ट्रेनिंग कैप में कड़ी मेहनत की। 34 वर्षीय चहल को आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा है और वह इस साल एक और नई फ्रेंचाइजी के साथ खेलने के लिए तैयार हैं। और पंजाब किंग्स ने सीजन के लोए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
चहल समेत कई खिलाड़ी उनके प्री-सीजन कैप का हिस्सा हैं। शुक्रवार, 24 जनवरी को फ्रेंचाइजी ने कुछ इंस्टाग्राम स्टोरीज पोस्ट की, जिसमें फैंस को उनके ट्रेनिंग की झलक दिखाई गई। वीडियो में चहल फिटनेस अभ्यास करते और नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए। आप नीचे चहल के ट्रेनिंग सेशन की क्लिप देख सकते हैं:
देखें वीडियो
pic.twitter.com/atHzJnCVjp
— Cricket Fan (@Cricketfan_five) January 24, 2025
आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कर दिया था चहल को रिलीज
युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रिलीज कर दिया था। इस दिग्गज क्रिकेटर की इस टूर्नामेंट में काफी मांग थी और उन्हें पंजाब किंग्स के साथ रिकॉर्ड डील हासिल की, जिससे वह लीग के इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए।
चहल के अलावा, टीम के प्री-सीजन कैप के दूसरे दिन उपस्थित रहने वाले अन्य पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हरप्रीत बराड़, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, प्रियांश आर्य और प्रवीण दुबे थे। पंजाब इस सीजन में एक नया थिंक टैंक बनाने के लिए तैयार है, जिसमें श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग को क्रमशः अपना नया कप्तान और कोच नियुक्त किया गया है।
टीम इंडिया में खेले चहल को हो गए 2 साल
चहल को अगस्त 2023 के बाद से भारतीय प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। जब वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम का हिस्सा थे तो उन्हें उस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने के लिए नहीं मिला था। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा से जब उनके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-
” युजी चहल का मामला दिलचस्प है। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2023 में खेला था। इसलिए उनके लिए दो साल हो गए हैं। यह दिलचस्प है क्योंकि युजी चहल के आंकड़े भी बहुत अच्छे हैं फिर भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। उन्होंने बहुत सारे विकेट लिए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। “हालांकि, उनका करियर अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। उसकी फाइल बंद कर दी गई है।”
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

