
Vaibhav Arora (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। वैभव अरोड़ा ने सीजन में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा ने 10 मैच में 11 विकेट झटके। युवा खिलाड़ी के पास गति भी है और अपनी लाइन और लेंथ भी। 2024 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब 2025 संस्करण में भी वैभव अरोड़ा अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। आगामी सीजन से पहले वैभव अरोड़ा ने केकेआर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
वैभव अरोड़ा ने कहा कि,’केकेआर के साथ वापसी करने के बाद काफी खुशी महसूस हो रही है। टीम सच में काफी अच्छी है। पिछले चार सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहा हूं और इस फ्रेंचाइजी के साथ मेरा इमोशनल अटैचमेंट है। जब कोलकाता टीम ने मुझे फिर से चुना तो मुझे बहुत ही खुशी महसूस हुई। टीम के साथ मैंने पिछले सीजन ट्रॉफी जीती। किसी और टीम के साथ मैं खेलना ही नहीं चाहता हूं।
2024 सीजन में मैंने पावरप्ले में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। इससे मेरा आत्मविश्वास भी काफी ज्यादा है। हालांकि, मुझे अपनी डेथ गेंदबाजी में काम करना होगा। मैं अपनी गेंदबाजी पर काफी काम कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले सीजन में भी मैं ऐसी ही गेंदबाजी करता हुआ नजर आऊं।’
यह भी पढ़े:- आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस टीम से बड़ी रिपोर्ट आई सामने, अब यह हो सकते हैं फ्रेंचाइजी के मालिक
आने वाली चुनौतियों के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं: वैभव अरोड़ा
युवा खिलाड़ी ने आगे कहा कि,’भरत अरुण, उनके साथ काम करके मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है। उनकी कोचिंग का इंपैक्ट मुझ पर काफी रहा है। उन्होंने मुझे काफी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताया है, जिस पर मैं लगातार काम कर रहा हूं।
हर्षित राणा के साथ मेरा तीसरा साल है। शुरुआत में हमें मौके नहीं मिले थे, लेकिन जब भी हमने साथ में खेला है टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन भी हम लोगों ने काफी अच्छी साझेदारी की, जिसकी वजह से कोलकाता ने ट्रॉफी अपने नाम की। फैंस को भी हमसे काफी उम्मीदें रहती हैं और हम यही चाहते हैं कि शानदार प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

