
MS Dhoni (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि, अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन से पहले 5-6 रिटेंशन की अनुमति देता है, तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन में खेलते हुए दिख सकते हैं।
सीएसके के कप्तान के रूप में आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद, धोनी ने घुटने की सर्जरी करवाई। वही महान विकेटकीपर बल्लेबाज ने हमेशा की तरह सभी को हैरान करते हुए 2024 संस्करण से पहले एक साहसिक निर्णय लिया, जहां उन्होंने कप्तानी की कमान रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी।
IPL 2025 में खेलते हुए दिख सकते हैं MS Dhoni
IPL 2024 में भी एमएस धोनी को घुटने की चोट से जूझते देखा गया था। उन्होंने घुटने में दर्ज के साथ ही सारे मैच खेले और विकेटकीपिंग भी की। हालांकि, दर्द के बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मैच भी जिताए। उन्होंने अपने आखिरी आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ 13 गेंदों पर 25 रन बनाए थे। लेकिन सीजन खत्म होने के साथ सभी के मन में यह सवाल रह गया कि क्या धोनी आगामी सीजन में खेलेंगे या नहीं।
चेन्नई सुपर किंग्स को 5 ट्रॉफी जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपकमिंग सीजन में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला वैसे तो माही के ही हाथ में है। हालांकि, इसको लेकर क्रिकबज बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट की मानें, धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स तभी रिटेन करेगी, जब आईपीएल में 5-6 प्लेयर्स को रिटेन करने की परमिशन मिलेगी।
ऐसे में अगर एमएस धोनी ने खेलने का फैसला किया, तो जाहिर तौर पर CSK हर हाल में उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। हालांकि, धोनी आने वाले सीजन में खेलेंगे या नहीं, इसपर अब तक खुद उन्होंने कोई अपडेट नहीं दी है।
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

