Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की साझेदारी रही MI vs SRH मैच का टर्निंग पॉइंट

MI (Pic Source-X)

आज यानी 6 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 35* रनों का योगदान दिया। नीतीश रेड्डी ने 20 रन बनाए जबकि मार्को जानसेन ने 17 रनों की पारी खेली।

जवाब में मुंबई इंडियंस एक समय पांच ओवर के भीतर अपने तीन विकेट मात्र 31 रन पर खो चुकी थी। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 143 रनों की नाबाद साझेदारी की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 102* रनों की विनिंग पारी खेली।

तिलक वर्मा की बात की जाए तो उन्होंने 32 गेंदों में छह चौकों की मदद से 37* रन बनाए। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और चार रन बनाकर आउट हो गए। इशान किशन भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। नमन धीर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यह तीन विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की जोड़ी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। यही साझेदारी इस मैच का टर्निंग पॉइंट रही।

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर में हराया

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अब इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में 8 अंकों के साथ 9वें पायदान पर आ चुकी है। उन्होंने अभी तक 12 मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने 11 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। टीम 12 अंकों के साथ आईपीएल 2024 के अंक तालिका में चौथे पायदान पर है।

আরো ताजा खबर

एमएस धोनी की वजह से CSK हुई प्लेऑफ से बाहर, उनके एक छक्के की वजह से हुआ पूरी टीम को नुकसान

MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल 2024 में सफर RCB के खिलाफ मिली हार के साथ समाप्त हो गया। शनिवार 18 मई...

बला की खूबसूरत फैन ने किया ऐसा डांस, IPL मैच की चमक पड़ गई पूरी तरह से फीकी

(Photo Source: Twitter)IPL 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है, जहां इस सीजन कई रिकॉर्ड बने तो कई टीमों के दिल भी टूटे। इस दौरान कैमरामैन ने भी अपना...

VIDEO: RCB vs CSK मैच में फाफ डु प्लेसिस ने एक हाथ से पकड़ा IPL 2024 का बेहतरीन कैच

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter X)आईपीएल के जारी सीजन का 68वां रोमांचक मैच कल 18 मई को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB...

मैदान पर दिखे विराट के अलग-अलग अवतार, कभी आया कोहली को गुस्सा तो कभी आया रोना

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)IPL 2024 में विराट कोहली का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है, जहां उनका उत्साह और गुस्सा दोनों टीम के लिए काम में...