Skip to main content

ताजा खबर

एमएस धोनी की वजह से CSK हुई प्लेऑफ से बाहर, उनके एक छक्के की वजह से हुआ पूरी टीम को नुकसान

MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल 2024 में सफर RCB के खिलाफ मिली हार के साथ समाप्त हो गया। शनिवार 18 मई की रात RCB ने सीएसके को 27 रनों से मात दी। आरसीबी ने इस मैच में सीएसके के सामने जीत के लिए 219 रनों का टारगेट रखा था, हालांकि चेन्नई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए 201 रन ही बनाने थे, मगर टीम इस स्कोर तक भी पहुंचने में नाकाम रही।

चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 191 रन ही बना सकी और टीम को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की इस हार के लिए महेंद्र सिंह धोनी को कसूरवार ठहराया जा रहा है। दरअसल, धोनी ने यश दयाल की गेंद पर स्टेडियम के बाहर छक्का लगाया था, इस वजह से गेंद बदलनी पड़ी और वहीं से मैच पलट गया।

दरअसल आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली अंपायरों से काफी देर से गेंद बदलने की मांग कर रहे थे। दरअसल, मैच शुरू होने के दौरान आई बारिश के चलते जब-जब गेंद बाउंड्री के बाहर जा रही थी तब-तब गेंद गीली होकर आ रही थी। ऐसे में गेंदबाजों को बॉल को ग्रिप करने में मुश्किल आ रही थी। यही बात दिनेश कार्तिक ने भी मानी।

धोनी की उस छक्के की वजह से बदला मैच- दिनेश कार्तिक

आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाद दिनेश कार्तिक ने भी माना कि धोनी के छक्के ने मैच को बदल दिया। कार्तिक ने आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में कहा “आज सबसे अच्छी बात यह हुई कि धोनी ने गेंद को मैदान के बाहर मारा, फिर हमें एक नई गेंद मिली जिससे गेंदबाजी करने में आसानी हुई।”

जब धोनी ने यश दयाल की पहली गेंद पर छक्का लगाकर गेंद खोई और उसके बाद गेंद को बदला गया, तो आरसीबी को इससे फायदा मिला। यश दयाल ने अगली 5 की 5 गेंदें बैक ऑफ द हैंड स्लोअर डाली। गेंद गीली नहीं होने की वजह से यश दयाल गेंद को अच्छे से ग्रिप कर पा रहे थे, जिसका फायदा अंत में आरसीबी को मिला।

আরো ताजा खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2024: 3 रिकॉर्ड्स जो USA बनाम कनाडा मैच के दौरान टूटे

USA (Pic Source-X)आज यानी 2 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला USA और कनाडा के बीच में खेला...

टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में कनाडा की नींद उड़ाने वाले Aaron Jones के बारे में जाने 5 खास बातें

Aaron Jones (Image Credit- Twitter X)Who is Aaron Jones: जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच कल 1 जून को यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया। बता दें...

Nassau Cricket County Stadium से विराट कोहली कड़ी सुरक्षा के बीच निकले बाहर, आप भी देखें वीडियो

Virat Kohli (Pic Source-X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला USA और कनाडा के बीच में खेला गया था। इस मैच को...

Rohit Sharma-Virat Kohli ने जब पिछली बार T20I में भारत के लिए की थी ओपनिंग, तब जानिए क्या हुआ था…?

Rohit Sharma-Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)Know What Happened When Last Time Rohit Sharma-Virat Kohli Open for India in T20Is: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला...