Sam Curran (Photo Source: IPL/BCCI)
15 मई को गुवाहाटी में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया। इस मैच में पंजाब किंग्स की ओर से टीम के कप्तान सैम करन ने काफी अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के खत्म होने के बाद सैम करन ने अपनी टीम को रिटेंशन संदेश भेजा। बता दें, सैम करन ने इस मैच में 41 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। पंजाब किंग्स की यह 13 मैच में पांचवीं जीत थी। भले ही पंजाब किंग्स इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है लेकिन टीम के कई खिलाड़ियों ने 2024 संस्करण में अपनी छाप छोड़ी है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के खत्म होने के बाद सैम करन ने कहा कि, ‘मैंने इस पूरे सीजन का काफी लुफ्त उठाया। मैंने अपनी कप्तानी भी इंजॉय करी। काफी बुरा लग रहा है कि मैं अपनी टीम का साथ छोड़ रहा हूं लेकिन वर्ल्ड कप के लिए भी मैं काफी उत्साहित हूं। अगर हम अपना अगला मैच जीत जाते हैं तो टीम 12 अंकों के साथ फिनिश करेगी। मुझे लगता है कि यह टीम काफी पास आ गई थी लेकिन हमारा प्रदर्शन कुछ मुकाबलों में काफी निराशाजनक रहा। हालांकि अगर हम आने वाले कुछ संस्करणों में अच्छा प्रदर्शन करें तो हम और भी बेहतर हो सकते हैं।
इस सीजन हमारे लिए कई सकारात्मक बातें रही। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हमने काफी बड़ा टोटल चेज किया। शशांक सिंह ने इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी की और आशुतोष शर्मा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ने इस सीजन अपनी छाप छोड़ी।’
हमें अपनी इज्जत बचाने के लिए खेलना है: सैम करन
सैम करन ने आगे कहा कि, ‘हमने एक ग्रुप के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं यही संदेश देना चाहूंगा कि आप अपनी इज्जत के लिए खेलें। एलिस ने 2024 सीजन के अपने पहले मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। काफी बुरा लग रहा है कि हम उन्हें पहला मौका नहीं दे पाए। जब हम खेलने के लिए उतरे तब जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि यह बहुत ही मुश्किल होने वाला है। गेंद रुक कर आएगी और इसीलिए ज्यादा रिस्क लेने की जरूरत नहीं है।’
सैम करन पंजाब किंग्स के इस सीजन के अंतिम मैच में भाग नहीं ले पाएंगे क्योंकि वो उससे पहले अपने देश लौट रहे हैं। पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 का अपना आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलना है।