
Hardik Pandya (Photo Source: BCCI)
IPL 2024 के दौरान भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी। फैन्स के एक बहुत बड़े वर्ग ने हार्दिक को सपोर्ट नहीं किया, जब उन्होंने गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में स्विच किया और कप्तान बने। इसके अलावा आईपीएल 2024 के दौरान उनका फॉर्म भी खराब रहा, जिसकी वजह से भी फैन्स ने उन्हें ट्रोल किया।
हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप आते ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने लय में लौट आए हैं। आयरलैंड के खिलाफ भारत के पहले मैच में उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की और शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन से सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने हार्दिक की जमकर तारीफ भी की है।
उन्होंने लगातार चार ओवर फेंके, जो सराहनीय है: सुनील गावस्कर
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, भारत के लिए खेलना बहुत बड़ी बात है। जिस तरह से वह रनिंग कर रहे थे काफी प्रभावशाली था। उन्होंने लगातार चार ओवर फेंके, जो सराहनीय है। ऐसा नहीं है कि उन्होंने दो ओवर फेंके और ब्रेक लिया।
वहीं आयरलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर हार्दिक ने कहा कि मुझे वास्तव में पहला विकेट पसंद आया। आम तौर पर, अक्सर स्टंप्स पर गेंद हिट नहीं किया, मेरी प्रवृत्ति बैक ऑफ लेंथ गेंदबाजी करने की है। लेकिन इस विकेट पर मुझे खेल में बने रहने के लिए बहुत अधिक फुल लेंथ फेंकने की जरूरत थी। हां, अगर आप शॉर्ट गेंदबाजी करते हैं, तो गेंद हवा में जा सकती है।
भारत बनाम आयरलैंड मुकाबले की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों के सामने आयरलैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। आयरिश टीम 16 ओवर में 96 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 12.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक बनाया। वहीं ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन बनाए।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

