Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: “डगआउट में बैठकर रन नहीं बनते हैं”-  पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिलने पर भड़के वसीम जाफर और टॉम मूडी

Prithvi Shaw. (Image Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम अपने पहले दो मैच हार चुकी है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में अपना ओपनर मुकाबला हारने के बाद, दिल्ली को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही मैचों में बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया गया।

दिल्ली ने उनकी जगह टॉप ऑर्डर में रिकी भुई को चुना और लोअर मिडिल ऑर्डर में अभिषेक पोरेल को मौका दिया, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिला। इन दो मुकाबलों के बाद टीम में रिकी भुई की जगह पर सवाल उठने लगे हैं, जिन्होंने पिछले दो मैचों में सिर्फ 3 रन बनाए हैं। पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी और वसीम जाफर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह दो अनकैप्ड बल्लेबाजों को मौका देने के दिल्ली के फैसले से हैरान हैं।

पृथ्वी शॉ को प्लेइंग XI में मौका नहीं मिलने पर हैरान हुए वसीम जाफर

ESPNcricinfo पर मूडी और जाफर दोनों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के इन निर्णयों का कोई मतलब नहीं है। टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ”इस बात का कोई मतलब नहीं निकलता क्योंकि आपको एक भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ी डगआउट में बैठा है। हां, उसने IPL में वैसा प्रदर्शन नहीं किया है, जैसा हमने उम्मीद की थी। लेकिन आप डगआउट से स्कोर नहीं बना सकते हैं।

वसीम जाफर ने कहा, ”अब जब उन्होंने उसे आपने पास रखा और उसे ऑक्शन में नहीं जाने दिया है, तो मुझे आश्चर्य इस बात से है कि वे उसे नहीं खिला रहे हैं। वह मुंबई के लिए ज्यादातर सीजन खेला है। तो आप सोच सकते हैं कि वह फिट है। मैं हैरान हूं। उसे सजा देना और फिर गेम हारना यह आगे बढ़ने का तरीका नहीं है।”

शॉ ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में 8 मैचों में केवल 106 रन बनाए थे। यह टूर्नामेंट में शॉ का सबसे खराब सीजन था। वहीं हाल ही में सौरव गांगुली ने भी बताया था कि क्यों पृथ्वी शॉ को इस सीजन मौका नहीं मिल रहा है। सौव गांगुली ने कहा कि पृथ्वी शॉ टीम में तो हैं, मगर उन्हें मिडिल ऑर्डर में नहीं खिला जा सकता है।

बता दें, पृथ्वी शॉ ने अभी तक अपने करियर में ओपनिंग ही की है, ऐसे में डीसी उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाना नहीं चाहती। पृथ्वी शॉ एक सलामी बल्लेबाज हैं। हमने मार्श और वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया है और रिकी भुई मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। इसलिए वे अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबाजी करते हैं।

আরো ताजा खबर

SA20 2025: आगामी सीजन में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे Kane Williamson और Chris Woakes

Kane Williamson and Chris Woakes (Image Credit- Twitter X)न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स आगामी SA20 सीजन में डरबन...

Temba Bavuma: “ऐसा लग रहा है जैसे…” दक्षिण अफ्रीका की टीम और खिलाड़ियों पर क्यों भड़के टेम्बा बावुमा

South Africa’s Temba Bavuma. (Photo by OLI SCARFF/AFP/Getty Images)दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में सिर्फ चार मैच खेले हैं। वहीं इसकी तुलना में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड...

Womens Asia Cup 2024: सेमीफाइनल मैच में Renuka Thakur Singh ने जीता POTM अवाॅर्ड, 10 रन देकर झटके थे इतने विकेट 

Renuka Thakur Singh (Image Credit- Twitter X)Womens Asia Cup 2024, 1st Semi Final IND-W vs BAN-W: जारी वूमेन एशिया कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता दें...

Womens Asia Cup: रिकॉर्ड जीत के साथ भारत पहुंचा फाइनल में, पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा

INDW beat BANWमहिला एशिया कप 2024 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए 81 रनों के लक्ष्य...