
Mumbai Indians (Photo Source: BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से जीत दर्ज की और अब उन्हें क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है। बता दें, जो भी टीम क्वालीफायर 2 को अपने नाम करेगी वो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में अपनी जगह बनाएगी।
एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कुल 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी मुंबई इंडियंस बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी जगह पहले ही बना चुकी है और अब जो भी टीम क्वालीफायर 2 में जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी। आज हम आपको बताते हैं कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI क्या हो सकती है।
ओपनर: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस सीजन में इतना अच्छा नहीं रहा है। एलिमिनेटर मैच में भी रोहित शर्मा 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। मुंबई इंडियंस को अगर एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो उन्हें यही दुआ करनी होगी कि रोहित शर्मा इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बड़ी पारी खेले।
ईशान किशन की बात की जाए तो एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 गेंदों में 15 रन की पारी खेली थी। किशन ने इस मैच में शुरुआत तो काफी अच्छी की है लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं।
मिडिल ऑर्डर: सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड
सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन की शुरुआत तो काफी निराशाजनक तरीके से की थी लेकिन इस समय वो काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी उन्होंने 20 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
एलिमिनेटर मैच में तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI में लगभग 3 हफ्ते बाद वापसी की। तिलक वर्मा ने पिछले सीजन में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और इस सीजन में भी उन्हें जितने मौके मिले हैं उसमें उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। MI यही दुआ कर रही होगी कि क्वालीफायर 2 में भी तिलक वर्मा बड़ी पारी खेलें।
टिम डेविड ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 13 गेंदों में मात्र 13 रन ही बनाए थे। हालांकि मुंबई इंडियंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं और क्वालीफायर 2 में वो खुद मैच जिताऊ पारी खेलने को देखेंगे।
ऑलराउंडर: कैमरून ग्रीन
कैमरून ग्रीन ने अभी तक मुंबई इंडियंस की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने टॉप ऑर्डर को काफी अच्छी तरह से संभाला है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज ने मैच जिताऊ शतकीय पारी खेली थी। क्वालीफायर 1 में LSG के खिलाफ भी ग्रीन ने 23 गेंदों में 41 रन बनाए थे।
गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधवाल
टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो सभी गेंदबाजों ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पीयूष चावला अपने अनुभव का काफी अच्छी तरह से उपयोग कर रहे हैं।
जेसन बेहरनडॉर्फ ने भी मुंबई इंडियंस को पावरप्ले में महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं। वो और क्रिस जॉर्डन मिलकर पावरप्ले में टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट झटक सकते हैं।
आकाश मधवाल ने LSG के खिलाफ क्वालीफायर 1 में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे। रितिक शौकीन का प्रदर्शन अभी तक इतना अच्छा नहीं रहा है। 8 मुकाबलों में उन्होंने मात्र 3 विकेट ही झटके हैं। हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ इन सभी गेंदबाजों को काफी अच्छा प्रदर्शन करने की बेहद जरूरत है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ और आकाश मधवाल।
मुंबई इंडियंस के संभावित इंपैक्ट खिलाड़ी:
नेहाल वढेरा, राघव गोयल, रमनदीप सिंह, अरशद खान, विष्णु विनोद