
England vs India 1st Test Dream11 Prediction, 20 June: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है। पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेंडिग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पहली बार शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया स्टोक्स एंड कंपनी के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार है। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम और किसे बनाए कप्तान?
ENG vs IND Head to Head Record in Test: (इंग्लैंड बनाम भारत हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड)
इंग्लैंड और भारत के बीच खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में कुल 136 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में इंग्लैंड ने 51 और भारत ने 35 मैच में जीत हासिल की है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच कुल 50 टेस्ट मैच ड्राॅ हुए हैं।
Live Score:- ENG vs IND 1st Test Match
ENG बनाम IND, 1st Test Match डिटेल्स
मैच | इंग्लैंड (ENG) vs भारत (IND) पहला टेस्ट, भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025 |
वेन्यू | हेंडिग्ली, लीड्स |
तारीख और समय | शुक्रवार, 20 जून, 3:30 pm IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports, Disney+ Hotstar |
ENG बनाम IND Dream11 टीम (ENG vs IND Dream11 Prediction 1st Test)
विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बल्लेबाज– यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक
ऑलराउंडर– बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज– क्रिस वोक्स, जसप्रीत बुमराह, ब्रायडन कार्स
ENG बनाम IND Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?
कप्तान- जसप्रीत बुमराह
उप-कप्तान– जो रूट
ENG बनाम IND Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?
कप्तान– रवींद्र जडेजा
उप-कप्तान- शुभमन गिल
ENG बनाम IND Predicted Playing 11 for 1st Test
इंग्लैंड (ENG)

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
भारत (IND)

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।