
Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 राउंड 19 जून से खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहला मैच आज (20 जून) अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेल रही है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने काफी ज्यादा खराब शुरुआत की, टीम 62 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
विराट कोहली (Virat Kohli) यूएसए लेग में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। ग्रुप स्टेज राउंड में उन्होंने तीन मैचों में मात्र 5 रन बनाए थे। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट को उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों में कोहली अलग लय में नजर आएंगे। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ भी विराट अहम पारी नहीं खेल पाए।
राशिद खान के खिलाफ विकेट गंवा बैठे Virat Kohli
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 24 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। वह पारी के 9वें ओवर में राशिद खान के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। विराट एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन वह गेंद को सीधा लॉन्ग-ऑफ पर मार बैठे, जहां मोहम्मद नबी ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा। विराट कोहली के विकेट के रूप में टीम इंडिया को तीसरा बड़ा झटका लगा था। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (8) और ऋषभ पंत (20) पवेलियन लौटे थे।
A post shared by ICC (@icc)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली के प्रदर्शन पर डालें एक नजर-
24(24) बनाम अफगानिस्तान
0(1) बनाम अमेरिका
4(3) बनाम पाकिस्तान
1(5) बनाम आयरलैंड
क्या टीम इंडिया को बदलनी चाहिए रणनीति?
आपको बता दें आईसीसी टूर्नामेंट्स में जारी टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कोहली ने दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है, यह खिताब भी उन्होंने नंबर-3 की पोजिशन पर टीम के लिए बल्लेबाजी कर जीता है।
विराट कोहली ग्रुप स्टेज राउंड के आखिरी मैच में अमेरिका के खिलाफ गोल्डन डक पर पवेलियन आउट हुए थे। यह कोहली के टी20 वर्ल्ड कप करियर का पहला गोल्डन डक भी था। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या विराट कोहली को ओपनर की जगह वापस से नंबर-3 की पोजिशन दी जानी चाहिए? लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर मिडिल ऑर्डर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

