
Jay Shah (Photo Source: X)
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह 30 जनवरी को ओलंपिक हाउस में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सत्र से पहले लुसाने के लिए रवाना हो गए हैं। जय शाह यही चाहते हैं कि आगामी ओलंपिक में क्रिकेट खेल को भी शामिल किया जाए।
बता दें कि, शाह पिछले महीने भी ब्रिसबेन में थे और 2032 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की मांग की थी। आईसीसी अध्यक्ष ने ब्रिसबेन ओलंपिक आयोजन समिति की प्रमुख सिंडी हुक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सीईओ निक हॉकले के साथ बैठक की थी, जब भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेल रहा था।
जय शाह ने इस मैच को स्टेडियम में बैठकर देखा था। यही नहीं प्रेस बॉक्स में भी उन्होंने पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और एलन बार्डर से मुलाकात की थी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थी। आईसीसी अध्यक्ष ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जब उन्होंने आईसीसी अध्यक्ष का पदभार संभाला था, तब भी शाह ने खेल के लिए आने वाले रोमांचक समय पर जोर दिया था।
जय शाह ने कहा कि, ‘यह खेल के लिए एक रोमांचक समय है क्योंकि हम LA28 ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे हैं और दुनियाभर के प्रशंसकों के लिए क्रिकेट को अधिक समावेशी और आकर्षक बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’
Very exciting time ahead for Cricket’s involvement in the Olympics movement – a meeting with the @Brisbane_2032 organizing committee in Brisbane, Australia today.@ICC | @Olympics | @CricketAus | @BCCI | #brisbane2032 pic.twitter.com/JVyMbkCYrz
— Jay Shah (@JayShah) December 12, 2024
IOC ने अक्टूबर 2024 में अपने बयान में किया था बड़ा खुलासा
बयान में कहा गया था कि, ‘अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्य 30 जनवरी 2025 को ओलंपिक हाउस, लौसाने में आईओसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुतिकरण और एक असाधारण आईओसी सत्र के लिए मिलेंगे।’
दिसंबर में एक और बयान में यह कहा गया था कि, ‘जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्य गुरुवार 30 जनवरी 2025 को ओलंपिक हाउस, लौसाने में मिलेंगे, जहां IOC अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों द्वारा बंद कमरे में प्रस्तुति दी जाएगी।’