
Andy Flower (Image Credit- Twitter X)
International Yoga Day 2025: 21 जून को दुनियाभर में बड़ी ही धूमधाम से इंटरनेशनल योगा डे मनाया गया था। तो वहीं, योग को लेकर सेलेब्रेट किए जाने वाले इस दिन से क्रिकेट जगत भी अछूता नहीं रहा। दूसरी ओर, आईपीएल 2025 की ट्राॅफी को अपने नाम करने वाली राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हेड कोच एंडी फ्लावर की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो में फ्लावर को इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर ऋषिकेश में योगा करते हुए देखा गया है। इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से शहर में थे और उन्हें पता चला कि पहले वह योग के बारे में कितने ‘अनभिज्ञ’ थे।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है, ताकि प्राचीन भारतीय अभ्यास को बढ़ावा दिया जा सके, जो समग्र कल्याण को प्रोत्साहित करता है। फ्लावर ने कहा कि यह महज एक संयोग था कि वे उसी दिन ऋषिकेश में थे, जो अपने योग पारिस्थितिकी तंत्र के लिए लोकप्रिय है और विदेशी पर्यटकों का भी एक आम गंतव्य है।
न्यूज 18 के हवाले से योग दिवस के मौके पर ऋषिकेश में मौजूद रहने को लेकर आरसीबी हेड कोच ने कहा- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऋषिकेश में होना शानदार रहा। मैं वास्तव में पिछले दो सप्ताह से यहां हूं। संयोग यह है कि मेरी यात्रा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ हुई है, जो शानदार है।
मैं योग के बारे में बहुत कुछ सीख रहा हूं, और मुख्य बात जो मैंने सीखी है वह यह है कि योग एक घंटे की कक्षा नहीं है, बल्कि यह करोड़ों लोगों के लिए जीवन जीने का एक तरीका है। यह आश्चर्यजनक है कि मैं इसके बारे में कितना अनभिज्ञ था। यह काफी सीखने वाली बात रही है।
देखें एंडी फ्लावर की यह वीडियो
Head coach of RCB, Andy Flower visited Rishikesh, Uttarakhand for spirituality & Yoga. 🙏 [ANI]. pic.twitter.com/4nM7Pa5CA5
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2025
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

