
Ravindra jadeja (Image Credit- Twitter/X)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं अभी तक इस वनडे सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।
बता दें कि पहले वनडे मैच में श्रीलंका से मिले 231 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 230 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई खत्म हुआ। तो वहीं दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका से मिले 240 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, टीम इंडिया 208 रनों पर ऑलआउट हो गई।
तो वहीं अब श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की खस्ता हालत को देखकर, टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और सर जडेजा के नाम से मशहूर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में नजर आए हैं। बता दें कि अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर करते हुए जडेजा ने कैप्शन में लिखा- हैली, जस्ट वन काॅल अवे (Hello..just one call away)।
देखें रवींद्र जडेजा की ये सोशल मीडिया पोस्ट
दूसरी ओर, जडेजा द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि टीम इंडिया खराब प्रदर्शन कर रही है, इस वजह से जडेजा ने यह पोस्ट डाली है। इस पोस्ट के माध्यम से वह भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट से कह रहे हैं कि वह सिर्फ एक काॅल दूर हैं, उन्हें बुला लें।
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे 7 अगस्त को
गौरतलब है कि इस समय श्रीलंका और भारत के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 7 अगस्त, बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान टीम की निगाहें इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज को अपने नाम करने पर होंगी, तो वहीं मैन इन ब्लू सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से खेलने उतरेगी।
यहाँ देखे:- SL vs IND, 3rd ODI: मैच के दौरान बन सकते हैं ये 11 बड़े रिकॉर्ड्स
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

