
Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनने के बाद आज 22 जुलाई, सोमवार को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का पहला और बड़ा रिएक्शन सामने आया है। बता दें कि गंभीर टीम इंडिया में हेड कोच की जिम्मेदारी भारत के श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाले दौरे से संभालने वाले हैं।
गंभीर की नियुक्ति की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट शेयर कर दी थी। दूसरी ओर, गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को रिप्लेस करने वाले हैं, जिनका कार्यकाल भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद खत्म हो गया था। गंभीर का कहना है कि उनके पास भरने के लिए एक बड़ी जगह है।
गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका के खिलाफ दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले आज 22 जुलाई को बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित हुई। इस काॅन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा- मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता, WTC और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की उपविजेता। ऐसा नहीं है कि यह एक सफल टीम नहीं, लेकिन मेरे पास भरने के लिए एक बड़ी जगह है।
देखने लायक बात होगी कि अब गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करने वाली है? हालांकि, गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को तीसरी बार चैंपियन बनाने वाले स्टाफ में शामिल रहे अभिषेक नायर और Ryan ten Doeschate सहायक कोच की भूमिका में होंगे।
दूसरी ओर, द्रविड़ के टीम इंडिया के साथ कार्यकाल में बात की जाए तो उनकी कोचिंग में टीम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 टीम बनकर उभरी, तो वहीं टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बनी थी।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

