

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव की वजह से फिलहाल टीम से बाहर हैं। टेस्ट सीरीज 2-0 से हारने के बाद भारतीय टीम इस नए चैलेंज के लिए पूरी तैयारी में है।
गिल के बाहर होने से ओपनिंग स्लॉट खाली है और अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा यशस्वी जायसवाल या रुतुराज गायकवाड़? दोनों ही युवा बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और इसी वजह से क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है।
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं और अभी तक सिर्फ एक वनडे खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद ओपनर के रूप में साबित किया है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 33 मैचों में 1526 रन बनाए हैं, वह भी शानदार 52.62 की औसत से। तेज शुरुआत देने की क्षमता और बड़े शॉट खेलने का आत्मविश्वास उनकी ताकत है।
रोहित-जायसवाल की लेफ्ट-राइट जोड़ी विपक्षी गेंदबाजों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण बन सकती है। दोनों तेज बल्लेबाजी कर टीम को पावरप्ले में मजबूत शुरुआत दिला सकते हैं।
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ क्लासिक तकनीक और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के लिए 6 वनडे खेले हैं और घरेलू क्रिकेट में उनकी रिकॉर्ड बेहद शानदार है। लिस्ट-ए में उनके नाम 89 मैचों में 4534 रन हैं, वह भी 57.39 की बेहतरीन औसत से। यह आंकड़ा उनकी निरंतरता और मैच को एंकर करने की क्षमता दर्शाता है। उनकी बल्लेबाजी शैली रोहित की आक्रामक खेल शैली को अच्छे से बैलेंस कर सकती है।
हालांकि, दोनों खिलाड़ी अपनी जगह मजबूत रखते हैं, लेकिन इस सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल आदर्श विकल्प दिखाई देते हैं। उनकी आक्रामक सोच, बाएं हाथ का फायदा और हालिया फॉर्म उन्हें रोहित के साथ बेहतर ओपनर बनाता है।
वहीं रुतुराज को नंबर 4 पर खिलाना टीम को स्थिरता दे सकता है, खासकर जब श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं। रोहित, जायसवाल, विराट, रुतुराज और राहुल की टॉप-5 बैटिंग लाइनअप दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।
T20 World Cup 2026: ये खिलाड़ी बन सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, युजवेंद्र चहल ने बताई अपनी पसंद
31 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ: संजू को अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं – शशि थरूर
SM Trends: 31 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

