
Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज 9 दिसंबर, मंगलवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला टी20 मैच में दोनों टीमों के बीच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया है।
हालांकि, इस मुकाबले में पिछले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20आई रन बनाने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है। इस वजह से फैंस यह जानने को उत्सुक नजर आए कि आखिर वे इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं? तो आइए आपके इस सवाल का जबाव यहां देते हैं।
इस वजह से नहीं खेल रहे हैं संजू सैमसन
भारत ने पहले टी20 मैच के लिए संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा और उनकी जगह जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर चुना। कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा भी सीरीज के पहले मैच में नहीं चुने गए।
टाॅस के समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कोई खास वजह तो नहीं बताई, बस कहा कि परिस्थितयों के हिसाब से मैनेजमेंट ने जितेश शर्मा को इस मैच में मौका दिया है। साथ ही टी20 टीम में शुभमन गिल की भी वापसी हुई है। वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। गिल की वापसी भी संजू को मौका ना मिलने के पीछे वजह हो सकती है।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनावन फरेरा, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, लुथो सिंपला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नाॅर्खिया
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

