

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच से पहले रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में एक घटना ने सभी का ध्यान खींचा। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर उस समय प्रैक्टिस सेशन के दौरान ग्राउंड पर जॉगिंग कर रहे थे, तभी स्टैंड में बैठे एक फैन ने जोर से उन्हें लेकर नारा लगाया। फैन ने गुस्से में चिल्लाते हुए कहा कि गंभीर को कोचिंग छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि टीम हाल ही में टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
फैन ने कहा – 3-0 घर में न्यूजीलैंड से हार, दक्षिण अफ्रीका के सामने 2-0… कोचिंग छोड़ दो। घर में नहीं जीत सकते, 2027 वर्ल्ड कप भूल जाओ।
देखे वीडियो –
Nahh,This is Brutal owning Man.😭🔥
A Fan in Ranchi Directly told Gautam Gambhir on his Face to leave coaching,
You deserves it Gambhir for your politics in indian cricket team, cope with it.🗿pic.twitter.com/J2oT5S18kb
— `S.🚀 (@ThodaSaSanskari) November 28, 2025
फैन का यह कमेंट उस वक्त आया जब भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से हार मिली। यह भारत के घरेलू मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड के लिए एक और बड़ा झटका था। गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में यह भारत की दसवीं टेस्ट हार है। गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद 2024 में टीम की जिम्मेदारी संभाली थी।
हालांकि, गंभीर के कार्यकाल में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीते हैं, लेकिन लाल गेंद (टेस्ट) क्रिकेट में लगातार गिरता प्रदर्शन अब चिंता का विषय बना है। फैंस का मानना है कि टीम विदेश ही नहीं, बल्कि घर पर भी अच्छे रिजल्ट नहीं दे पा रही है, जो टीम की मानसिकता और रणनीति पर सवाल खड़े करता है।
फैन के शब्दों से यह साफ है कि दर्शक अब टीम से लगातार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और हार बर्दाश्त करने को तैयार नहीं। सोशल मीडिया पर भी कई फैंस गंभीर की योजनाओं और टीम की चयन नीतियों को लेकर असंतोष जता रहे हैं।
पहले वनडे मैच से पहले हुआ यह वाकया स्पष्ट रूप से दिखाता है कि दबाव कितना बढ़ चुका है और अब टीम को विशेष रूप से टेस्ट फॉर्मेट में सुधार करना ही होगा, वरना आलोचना और तीखी होती जाएगी। आने वाली सीरीज और टूर्नामेंट भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, खासकर 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

