Skip to main content

ताजा खबर

IND vs PAK: एशिया कप के विवादित समापन पर कपिल देव ने कहा ‘खेल पर ध्यान दें, राजनीति को दूर रखें’

Kapil Dev (Image Credit - Twitter X)
Kapil Dev (Image Credit – Twitter X)

एशिया कप 2025 का समापन एक विवादित घटना के साथ हुआ। फाइनल के बाद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई, क्योंकि टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करने का निर्णय लिया था।

बताया जा रहा है कि भारत की यह स्थिति फाइनल शुरू होने से पहले ही ACC को सूचित कर दी गई थी, लेकिन नाराज नकवी ने समारोह छोड़ दिया और ट्रॉफी अपने साथ ले गए। कपिल देव ने यह बयान इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान दिया था।

इस पूरे विवाद को देखकर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव ने अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खेल को राजनीति से प्रभावित होते देख कर उन्हें बहुत दुख हुआ। इंडिया टुडे से बातचीत में कपिल देव ने कहा कि खिलाड़ियों और मीडिया की जिम्मेदारी यही होनी चाहिए कि वे खेल पर ध्यान दें, राजनीति को पीछे रखें।

कपिल देव ने रखा अपना पक्ष

कपिल देव ने कहा, मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूँ कि हमारी जिम्मेदारी, और मीडिया की जिम्मेदारी भी, यह होनी चाहिए कि हम खेल की तरफ ध्यान दें, राजनीति की तरफ नहीं। हाँ, मीडिया को हर चीज सामने लाने का काम है, लेकिन एक खिलाड़ी के नज़रिए से मैं यह देखना चाहूंगा कि हमें खेल पर ध्यान देना चाहिए। इससे स्थिति बेहतर होगी।

कपिल देव ने पाकिस्तान क्रिकेट की वर्तमान स्थिति पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि अब की टीम में वह प्रतिभा नहीं दिखती जो 1980 और 1990 के दशक में होती थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया को कई महान क्रिकेटर दिए हैं जैसे इमरान खान, जावेद मियांदाद, जाहिर अब्बास, वसीम अकरम और वकार युनिस, लेकिन आज वह स्तर कहीं नहीं दिखता। उनका कहना था कि वर्तमान पाकिस्तानी टीम में पुराने समय जैसी प्रतिभा का केवल एक प्रतिशत भी नहीं दिखता।

कुल मिलाकर कपिल देव का संदेश साफ था खेल को राजनीति से अलग रखें, और खिलाड़ी मेहनत व खेल पर फोकस करें। उन्होंने यह भी जताया कि खिलाड़ियों और मीडिया दोनों का कर्तव्य यही होना चाहिए कि क्रिकेट की सुंदरता और खेल की प्रतिस्पर्धा पर ध्यान दिया जाए।

আরো ताजा खबर

IPL 2026: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं निखिल चौधरी, देखें वायरल वीडियो 

Nikhil Chaudhary (Image Credit- Twitter X) आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इस बार यह ऑक्शन अबुधाबी के एतिहाद एरिना में...

IPL 2026 Auction: 3 कारण जिसकी वजह से आरसीबी को हर हाल में एनरिक नाॅर्खिया को खरीदना चाहिए 

Anrich Nortje (Image Credit- Twitter X) पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के बाद, हाल में ही साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नाॅर्खिया की इंटरनेशनल क्रिकेट में...

पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो

Smriti Mandhana (image via X) भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी कैंसिल होने की पुष्टि के बाद पहली बार सबके सामने आईं।...

10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA 2025: ‘ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है’ – हार्दिक पांड्या से प्रभावित हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज पूर्व भारतीय क्रिकेटर...