
IND vs NZ: Hardik Pandya and Murali Kartik heated exchange (image via X)
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रायपुर में दूसरे टी20आई से पहले एक गरमागरम पल देखने को मिला, जब सीनियर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक के बीच मैदान पर गरमागरम बहस हुई, और इस बातचीत के क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।
कैमरों ने हार्दिक और कार्तिक को बाउंड्री रोप के पास गरमागरम बातचीत करते हुए पकड़ा। यह बातचीत कई सेकंड तक चली, जिसमें कार्तिक और पांड्या दोनों की बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव से तनाव साफ दिख रहा था।
हार्दिक जब प्रैक्टिस के लिए मैदान में आ रहे थे, तो उन्होंने पूर्व लेफ्ट-आर्म स्पिनर से कुछ बात की, जिसका कार्तिक ने जोरदार जवाब दिया। हालांकि दोनों में से किसी ने भी गुस्से में रिएक्ट नहीं किया, लेकिन उनकी बातचीत की तेजी इतनी थी कि लोगों का ध्यान खींच लिया, जिससे फैंस इस बात पर अंदाजा लगाने लगे कि बातचीत किस बारे में थी। इस बात पर कोई ऑफिशियल सफाई नहीं दी गई है कि बातचीत किस वजह से शुरू हुई।
वीडियो हुआ वायरल
🚨 Hardik Pandya angry at Murali Kartik
– Hardik Pandya had an argument with Murali Kartik before the IND vs NZ 2nd ODI in Raipur. pic.twitter.com/axpjLykXfY— Sonu (@Cricket_live247) January 23, 2026
भारत ने चेज में दबदबा बनाया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त ले ली। लेकिन सबसे जरूरी बात यह थी कि लगातार निराशाजनक बैटिंग परफॉर्मेंस के बाद सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापस आ गए। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने शानदार फॉर्म में था, उसने 37 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के बारे में 35 साल के इस खिलाड़ी ने काफी कुछ कहा।
मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा, “जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, मैं नेट्स में बहुत अच्छी बैटिंग कर रहा था। पिछले दो-तीन हफ्तों में मैंने घर पर जो कुछ भी किया, उससे मदद मिली। मुझे अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए अच्छा ब्रेक मिला, अच्छे प्रैक्टिस सेशन हुए, और अभी जो हो रहा है, मैं उसका सच में मजा ले रहा हूं।”
‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़
‘उन्हें आसान ग्रुप में रखें ताकि वे क्वालीफाई कर सकें’ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से नाखुश हैं गावस्कर
IND vs NZ 4th T20: जानें कैसा रहेगा विशाखापत्तनम में पिच का मिजाज, क्या गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाज फिर बरसेंगे?
28 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

