
Hardik Pandya Mahieka Sharma (Image credit Twitter – X)
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल ही में मकर संक्रांति के मौके पर चर्चा में आ गए, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ जयपुर में पतंग उड़ाते नजर आए। दोनों को साथ देखकर फैंस काफी उत्साहित दिखे और यह क्लिप तेजी से इंटरनेट पर फैल गई।
वीडियो में हार्दिक पतंग उड़ाने की पूरी तैयारी करते दिखाई दिए। वह पहले पतंग की डोर ठीक से बांधते हैं और फिर उसे आसमान में उड़ाते हैं। इस दौरान हार्दिक ने सफेद टी-शर्ट और काली जींस पहन रखी थी, जबकि माहिका काले रंग के आउटफिट में नजर आईं।
खास बात यह रही कि हार्दिक की उंगलियों पर सफेद रंग का सुरक्षात्मक टेप लगा हुआ था, ताकि पतंग की डोर से हाथ पर कट न लगे। दोनों बेहद सादगी और खुशी के साथ त्योहार मनाते दिखे।
देखें वीडियो
Hardik Pandya flying kites.
Hardik Pandya with his girlfriend Mahieka Sharma enjoying the kite festival in Jaipur 😂🪁 pic.twitter.com/TOvArM7oLz
— Sonu (@Cricket_live247) January 15, 2026
हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही हार्दिक पांड्या की फिटनेस और उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से गैरमौजूदगी को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गईं। दरअसल, हार्दिक को भारत की वनडे टीम में इसलिए शामिल नहीं किया गया, क्योंकि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट घोषित नहीं किया था। टीम मैनेजमेंट ने उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए जोखिम न लेने का फैसला किया।
इसके बावजूद घरेलू क्रिकेट में हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में 75 रन की तेज पारी खेली और गेंदबाजी में 3 विकेट भी लिए। इसके अलावा उन्होंने विदर्भ के खिलाफ शतक भी जड़ा, जिससे उनकी फॉर्म को लेकर कोई सवाल नहीं है।
भले ही हार्दिक वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 की भारत की योजनाओं में शामिल हैं। उम्मीद है कि वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे।
T20 World Cup 2026: इयोन मॉर्गन ने इस टीम को बताया नंबर-1 दावेदार, दो बार के चैंपियंस को किया नजरअंदाज
‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़
‘उन्हें आसान ग्रुप में रखें ताकि वे क्वालीफाई कर सकें’ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से नाखुश हैं गावस्कर
IND vs NZ 4th T20: जानें कैसा रहेगा विशाखापत्तनम में पिच का मिजाज, क्या गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाज फिर बरसेंगे?

