
Gautam Gambhir and Ajit Agarkar (Image Credit- Twitter X)
साल 2026 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड की व्हाइट बाॅल सीरीज की मेजबानी से करेगी। भारतीय दौरे पर ब्लैक कैप्स तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मैच से होगी।
दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए तो भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन नहीं किया है। तो वहीं, अब ताजा मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एपेक्स क्रिकेट बोर्ड 3 जनवरी को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन कर सकता है।
बीसीसीआई सोर्स ने साझा की बड़ी जानकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल में ही बीसीसीआई के एक सीनियर सोर्स ने कहा- आगामी सीरीज में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम को अंतिम रूप देने के लिए अखिल भारतीय पुरुष सीनियर चयन समिति शनिवार 3 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से बैठक करेगी। चयन समिति की अध्यक्षता अजीत अगरकर कर रहे हैं, जबकि प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह और एसएस दास भी इसके सदस्य हैं।
बीसीसीआई सोर्स द्वारा दी इस जानकारी पर विश्वास करें, तो भारतीय टीम का चयन न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए 3 जनवरी 2026 को होगा। साथ ही यह भी खबर है कि इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्शन पैनल अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और याॅर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकता है। दोनों ही खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में चयन के लिए फिट रह सकें, इस वजह से सेलेक्शन पैनल यह फैसला कर सकता है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2026 का पूरा शेड्यूल
| तारीख | मैच | समय (IST) | वेन्यू |
| 11 जनवरी | पहला वनडे | 1:30 PM | बीसीए स्टेडियम, वडोदरा |
| 14 जनवरी | दूसरा वनडे | 1:30 PM | निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट |
| 18 जनवरी | तीसरा वनडे | 1:30 PM | होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर |
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

