
Virat Kohli (Image credit Twitter – X)
विराट कोहली ने एक बार फिर अपने शानदार करियर में नया इतिहास जोड़ दिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 28,000 रन पूरे करने का कारनामा कर दिखाया। यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में हासिल की।
37 वर्षीय विराट कोहली यह मुकाम छूने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के नाम था। खास बात यह रही कि कोहली ने सिर्फ 624 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 28,000 रन पूरे कर लिए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 644 पारियां ली थीं। वहीं, श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 666 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था।
इस मैच में विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 301 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। इस जीत में कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल और हर्षित राणा का भी अहम योगदान रहा।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने अपने रिकॉर्ड को लेकर बेहद ईमानदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में वह रिकॉर्ड या आंकड़ों के बारे में बिल्कुल नहीं सोचते। कोहली के अनुसार, जब वह अपने पूरे करियर को पीछे मुड़कर देखते हैं, तो यह किसी सपने के सच होने जैसा लगता है।
रिकॉर्ड के बाद भी विनम्र कोहली, प्लेयर ऑफ द मैच बनकर फिर बने मैच विनर
🗣️ If I look back at my whole journey, it’s nothing short of a dream come true. ✨
🎥 Virat Kohli reflects on his incredible career after becoming the 2⃣nd highest run-getter in men’s international cricket🙌👏#TeamIndia | #INDvNZ | @imVkohli | @idfcfirstbank pic.twitter.com/87BgcZlx4b
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
विराट ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा रखा और यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान ने उन्हें जिंदगी में बहुत कुछ दिया है, इसलिए उन्हें किसी बात की शिकायत नहीं है। उनके दिल में सिर्फ गर्व और आभार की भावना है।
शानदार पारी और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। एक बार फिर कोहली ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी नहीं, बल्कि टीम को जीत दिलाने वाले सच्चे मैच विनर हैं।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

